उत्तरकाशी: यमुना घाटी (Yamuna Ghati Uttarkashi) के लोग आज भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं. यमुना घाटी में जनपद की आधे से अधिक जनसंख्या निवास करती हैं, लेकिन इसके बावजूद यहां महिला चिकित्सक (female doctor) की तैनाती नहीं हो पाई है. जिस कारण आज भी प्रसव पीड़ित महिलाओं सहित जच्चा-बच्चा को स्वास्थ्य सुविधाएं न मिलने के कारण अपनी जान गंवानी पड़ती है.
वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला (Community Health Center Purola) के महिला विशेषज्ञ की तैनाती के लिए शासन की ओर से तीन माह पूर्व आदेश हुए थे, लेकिन आज तक यहां महिला चिकित्सक की तैनाती नहीं हो पाई है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही हैं. लेकिन शासन की ओर से इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
जनपद की यमुना घाटी में बड़कोट सहित पुरोला, मोरी और नौंगांव क्षेत्र की एक बड़ी आबादी निवास करती है. इतनी बड़ी आबादी में आज तक महिला विशेषज्ञ डॉक्टर की तैनाती नहीं हो पाई है. जिस कारण महिलाओं को परेशानियों का सामना आए दिन करना पड़ता है.
पढ़ें: बदरीनाथ धाम में 11 साधुओं को मिली तपस्या करने की अनुमति, बर्फबारी में करेंगे साधना
डीएम मयूर दीक्षित का कहना है कि अभी यमुना घाटी में महिला चिकित्सक की तैनाती शासन की ओर से की गई है. लेकिन वह अभी तक ज्वाइन नहीं कर पाई हैं. जिसके लिए निदेशालय और शासन से पत्राचार किया जा रहा है.