ETV Bharat / state

दयारा में निम तलाश रहा स्नो स्कीइंग की संभावनाएं - दयारा बुग्याल उत्तरकाशी

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान की तरफ से दयारा बुग्याल और बरनाला की बर्फीली ढालों में 15 दिवसीय स्नो स्कीइंग का आयोजन किया गया. जिसमें 30 युवक- युवतियों ने प्रतिभाग कर स्नो स्कीइंग की बारीकियां सीखी.

uttarkashi
दयारा में निम तलाश रहा स्नो स्कीइंग की संभावनाएंs
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 10:39 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 11:42 PM IST

उत्तरकाशी: पर्यटन विभाग के बाद अब नेहरू पर्वतारोहण संस्थान भी दयारा बुग्याल में स्नो स्कीइंग की सम्भावनाओं की तलाश कर रहा है. नेहरू पर्वतारोहण संस्थान की तरफ से दयारा बुग्याल में 15 दिवसीय स्नो स्कीइंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 30 युवक- युवतियों ने प्रतिभाग किया. इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने स्नो स्कीइंग की बारीकियां को जाना ताकि भविष्य में युवाओं के स्वरोजगार का सृजन हो सके.

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान की तरफ से दयारा बुग्याल और बरनाला की बर्फीली ढालों में 15 दिवसीय स्नो स्कीइंग का आयोजन किया गया. 15 दिनों तक युवक युवतियों ने निम के अनुभवी ट्रेनर की देख रेख में स्नो स्कीइंग की बारीकियों को सीखा, साथ ही बर्फबारी के दौरान होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए जीवन शैली के बारे में भी जाना. बता दें कि नेहरू पर्वतारोहण संस्थान लंबे समय के बाद स्नो स्कीइंग जैसे कोर्स का आयोजन कर रहा है.

दयारा में निम तलाश रहा स्नो स्कीइंग की संभावनाएं

ये भी पढ़ें:माउंटेन साइकिलिंग एडवेंचर से युवाओं को मिलेगा फायदा, डीएम आशीष ने दिए ये संकेत
नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने कहा कि दयारा और बरनाला बुग्याल में स्नो स्कीइंग के लिए सबसे सहूलियत भरी बर्फीली ढाल है. इस प्रकार की ढाल भारत में कम ही देखने को मिलती हैं. इसलिए दयारा बुग्याल में स्नो स्कीइंग की सम्भावनाओं को और प्रबल किया जाएगा. जिससे कि आगे आने वाले भविष्य में अधिक से अधिक युवा इस साहसिक खेलों से जुड़ सके.

उत्तरकाशी: पर्यटन विभाग के बाद अब नेहरू पर्वतारोहण संस्थान भी दयारा बुग्याल में स्नो स्कीइंग की सम्भावनाओं की तलाश कर रहा है. नेहरू पर्वतारोहण संस्थान की तरफ से दयारा बुग्याल में 15 दिवसीय स्नो स्कीइंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 30 युवक- युवतियों ने प्रतिभाग किया. इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने स्नो स्कीइंग की बारीकियां को जाना ताकि भविष्य में युवाओं के स्वरोजगार का सृजन हो सके.

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान की तरफ से दयारा बुग्याल और बरनाला की बर्फीली ढालों में 15 दिवसीय स्नो स्कीइंग का आयोजन किया गया. 15 दिनों तक युवक युवतियों ने निम के अनुभवी ट्रेनर की देख रेख में स्नो स्कीइंग की बारीकियों को सीखा, साथ ही बर्फबारी के दौरान होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए जीवन शैली के बारे में भी जाना. बता दें कि नेहरू पर्वतारोहण संस्थान लंबे समय के बाद स्नो स्कीइंग जैसे कोर्स का आयोजन कर रहा है.

दयारा में निम तलाश रहा स्नो स्कीइंग की संभावनाएं

ये भी पढ़ें:माउंटेन साइकिलिंग एडवेंचर से युवाओं को मिलेगा फायदा, डीएम आशीष ने दिए ये संकेत
नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने कहा कि दयारा और बरनाला बुग्याल में स्नो स्कीइंग के लिए सबसे सहूलियत भरी बर्फीली ढाल है. इस प्रकार की ढाल भारत में कम ही देखने को मिलती हैं. इसलिए दयारा बुग्याल में स्नो स्कीइंग की सम्भावनाओं को और प्रबल किया जाएगा. जिससे कि आगे आने वाले भविष्य में अधिक से अधिक युवा इस साहसिक खेलों से जुड़ सके.

Intro:उत्तरकाशी। पर्यटन विभाग के बाद अब नेहरू पर्वतारोहण संस्थान भी दयारा बुग्याल में स्नो स्कीइंग की सम्भावनाओ को तलाश कर रहा है। नेहरू पर्वतारोहण संस्थान की और से दयारा बुग्याल में 15 दिवसीय स्नो स्कीइंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 30 युवक- युवतियां ने प्रतिभाग किया। साथ ही स्नो स्कीइंग की बारीकियों के गुर सीखे। जो कि भविष्य में युवाओं के स्व रोजगार का सृजन कर सकें।Body:वीओ-1, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान की और से दयारा बुग्याल और बरनाला की बर्फीली ढालों में 15 दिवसीय स्नो स्कीइंग का आयोजन किया। 15 दिन तक युवक युवतियों ने निम के अनुभवी ट्रेनर की देख रेख में स्नो स्कीइंग की बारीकियों को सीखा। साथ ही बर्फबारी के दौरान होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए जीवनशैली की बारीकियों को भी जाना। नेहरू पर्वतारोहन संस्थान लंबे समय पर स्नो स्कीइंग जैसे कोर्स का आयोजन कर रहा है। Conclusion:वीओ-2, नेहरू पर्वतारोहन संस्थान के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने कहा कि दयारा और बरनाला बुग्याल में स्नो स्कीइंग के लिए सबसे सहूलियत भरी बर्फीली ढाल है। उस प्रकार की ढाल भारत मे कम ही देखने को मिलती हैं। इसलिए दयारा बुग्याल में स्नो स्कीइंग की सम्भावनाओ को और प्रबल किया जाएगा। जिससे कि आगे आने वाले भविष्य में अधिक से अधिक युवा इस साहसिक खेल से जुड़ सके।
Last Updated : Feb 4, 2020, 11:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.