पुरोला: उत्तरकाशी जनपद में तीन दिनों में तीन सड़क हादसे होने के बावजूद भी प्रसासन नहीं जागा है. अभी भी वाहन चालक सवारी गाड़ियों में ओवरलोडिंग कर रहे हैं. संभागीय परिवहन अधिकारी जिले में हादसा होने के बाद मात्र औपचारिकता करने के लिए वाहनों का चालान काटने की खानापूर्ति करते दिख रहे हैं.
जनपद के मोरी, पुरोला, नौगांव विकासखंड के कई सड़कों पर अभी भी वाहन ओवरलोडिंग करते हुए दिख रहे हैं. जबकि, संभागीय परिवहन विभाग मुख्य सड़कों पर सिर्फ चालन करने में जुटा है. जबकि, सवारी गाड़ियों पर अभी भी ओवरलोडिंग की जा रही है. साथ ही सवारियों से किराया भी ज्यादा वसूला जा रहा है. बावजूद इसके आलाधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं.
पढ़ें- नैनीताल हाईकोर्ट ने नए स्टोन क्रशर खोलने पर लगाई रोक, राज्य सरकार से मांगा जवाब
लोगों का आरोप है कि सड़कों पर ऐसे वाहन दौड़ रहे हैं, जिनका परमिट या तो खत्म हो चुका है या परिवहन कार्यालय में जमा करा रखा है. जिससे सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का चूना लगाया जा रहा है.