उत्तरकाशी: बुधवार शाम नगुण चिन्यालीसौड़ में गंगोत्री हाईवे पर हादसे में एक बाइक सवार शख्स की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बाइक सवार तीन युवकों को गंगोत्री हाईवे पर बस से टक्कर लग गई. हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया गया.
ये भी पढ़ेंः प्रॉपर्टी विवाद में महिला ने कराया गर्भपात, पति ने पत्नी सहित छह पर कराया मुकदमा दर्ज
आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम गंगोत्री हाईवे पर नगुण चिन्यालीसौड़ के पास बाइक की बस के पीछे वाले टायर से टक्कर हो गई. तेज रफ्तार के कारण बाइक सवार तीनों युवक छिटककर सड़क पर गिर गए. हादसे में दीपक (20 वर्ष) पुत्र रणवीर सिंह निवासी भाल, टिहरी की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना में अजयपाल सिंह (22 वर्ष) पुत्र हुकुम सिंह और मोहित (25 वर्ष) पुत्र भाग सिंह भाल, टिहरी निवासी घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही धरासू पुलिस सहित क्यूआरटी की टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों प्राइवेट गाड़ी से सीएचसी चिन्यालीसौड़ इलाज के पहुंचाया गया.