उत्तरकाशी: गुरुवार को राज्य स्तरीय बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष शेर सिंह गढ़िया के नेतृत्व में एक बैठक हुई. बैठक में शेर सिंह गढ़िया ने कहा कि केंद्र सरकार की बीस सूत्रीय कार्यक्रम 2006 से लागू है. इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य पिछड़े एवं निर्धन व्यक्तियों के जीवन स्तर में सुधार करना है और जनता तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना है. लेकिन उसके बाद भी जनपदस्तरीय अधिकारी इन योजनाओं को लेकर लापरवाह बने हुए हैं. योजनाओं को लेकर किसी प्रकार का स्थलीय निरीक्षण नहीं किया गया है.
शेर सिंह गढ़िया ने कहा कि जनपद में बीस सूत्रीय कार्यक्रम के तहत 22 मदों की सापेक्ष 14 मद ए श्रेणी और 7 मद बी श्रेणी और डी श्रेणी में एक मद शामिल है. जिनके लिए 7 जनपद स्तरीय अधिकारियों की एक टास्क फोर्स बनाई गई है.
पढ़ें: नाबालिग से छेड़छाड़ करने के मामले में दोषी को पांच साल की सजा
राज्य स्तरीय बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष शेर सिंह गढ़िया ने कहा कि इस टास्क फोर्स में मात्र एक अधिकारी ने अपना लक्ष्य पूरा किया है. जबकि अन्य 6 अधिकारियों की लापरवाही साफ देखने को मिली है. जिसके लिए डीएम और सीडीओ से इन अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही पीएमजीएसवाई विभाग की कुछ विभागीय समस्या के समाधान के लिए शासन स्तर पर प्रयास के निर्देश दिए गए हैं.