उत्तरकाशी: चारधाम यात्रा के मद्देनजर गंगोत्री हाईवे पर गंगोरी में स्थित न्यू जनरेशन पुल रविवार को 3 घंटे चौपहिया वाहनों के लिए बंद रखा गया. सुबह 9 बजे से दोपहर 12 तक बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन की ओर से पुल पर रूटीन मरम्मत का कार्य किया गया. यह पुल देश का पहला न्यू जनरेशन पुल है. जिसका निर्माण पिछले साल जुलाई महीने में पूरा हुआ था.
पहले से निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने रविवार को गंगोत्री हाईवे पर स्थित न्यू जनरेशन पुल के रूटीन मरम्मत के दौरान पुल पर बड़े वाहनों की आवाजाही को बंद रखा. जिसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से व्यवस्था बनाने के लिए पुल के दोनों तरफ पुलिस तैनात की गई. पुल के मरम्मत के बाद करीब दोपहर 12 बजे वाहनों की आवाजाही जारी कर दी गई.
ये भी पढ़ेंः एक जुलाई से होने वाली केदारनाथ यात्रा को लेकर तैयारियां तेज
बता दें कि देश के पहले न्यू जनरेशन पुल की लंबाई 190 फीट है. यह पुल अस्सी गंगा नदी पर बना है. भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पहुंचने और गंगोत्री धाम को जोड़ने वाला यह अहम पुल है.
पुल की खासियत
न्यू जनरेशन पुल में स्टील और लोहे के कलपुर्जों का भी उपयोग किया गया है. अन्य पुलों की तुलना में जनरेशन पुल का भार कम है. इस पुल की चौड़ाई 4.25 मीटर और भार क्षमता 70 टन है. पुल का डिजाइन जीआरएसई कंपनी ने किया है.