उत्तरकाशी: बड़कोट पुलिस ने बुधवार देर रात कांडा गांव से नेपाल मूल के एक व्यक्ति को देसी तमंचे के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी व्यक्ति ने बुधवार शाम होली के मौके पर गांव में उक्त देसी तमंचे से हवाई फायरिंग की थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया है.
बड़कोट थाना के एसआई लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि बुधवार रात जानकारी मिली कि कांडा गांव में किसी व्यक्ति ने हवाई फायरिंग की है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने नेपाल मूल के पदम् ठाकुर को देसी तमंचे के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह कुछ साल पहले उक्त तमंचे को नेपाल से लाया था और बुधवार शाम को होली के मौके पर देसी तमंचे से फायरिंग की थी.
एसआई लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि आरोपी पदम् ठाकुर के पास से देसी तमंचे बरामद हुआ है. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.