पुरोला: नगर पंचायत द्वारा आयोजित रवाई बसंत महोत्सव का तीसरा दिन गढ़ रत्न नरेंद्र नेगी के नाम रहा. नरेंद्र सिंह नेगी के गानों पर हजारों की संख्या में लोगों ने ठुमके लगाए. वहीं नरेंद्र सिंह नेगी ने रवाई घाटी की सुंदरता को अपने गानों के माध्यम से समाज के सामने लाने का वादा भी किया.
मिनी स्टेडियम में आयोजित बसंत महोत्सव एवं विकास मेले के तीसरे दिन आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि मेला हमारी पौराणिक संस्कृति को प्रचारित-प्रसारित करने का अच्छा मंच है. रवाईं की पौराणिक संस्कृति को संजोए रखने की जिम्मेदारी प्रत्येक वर्ग की है. आज पश्चिमी सभ्यता के दौर के चलते इन्हें संरक्षित रखने हेतु सभी को आगे आना होगा.
ये भी पढ़ें: हरिद्वारः सड़क पर हाथियों की आमद से लोगों में खौफ, वन विभाग बेखबर
वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने नरेंद्र सिंह नेगी और रेशमा शाह सहित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर स्मृति चिह्न भेंट कर उन्हें सम्मानित किया.