उत्तरकाशीः पहाड़ों पर बारिश से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. कभी बारिश तो कभी बाढ़ से लोग परेशान हैं. कभी भूस्खलन तो आकाशीय बिजली. बुधवार को भी नौगांव विकासखंड के बचाण गांव में खेत में काम कर रही मां और बेटी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों महिलाओं को उपचार के लिए सीएचसी बड़कोट पहुंचाया. जहां पर दोनों का उपचार चल रहा है. डॉक्टरों की मानें तो फिलहाल दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है.
जानकारी के मुताबिक, नौगांव के बचाण गांव में पूनम देवी (उम्र 26 वर्ष) और उनकी मां टिकमा देवी (उम्र 48 वर्ष) निवासी कफोला दोपहर बाद खेतों में काम कर रहे थे. जिस समय वो खेतों में काम कर रही थीं, उस समय बारिश के साथ बिजली कड़क रही थी. इसी बची अचानक आकाशीय बिजली गिरी. जिसकी चपेट में दोनों मां बेटी गए. जिससे दोनों झुलस गईं. सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने दोनों घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट पहुंचाया. जहां पर दोनों का उपचार चल रहा है.
वहीं, सीएचसी बड़कोट के डॉक्टर अंगद राणा ने बताया कि दोनों महिलाओं की स्थिति खतरे से बाहर है. उनका ईसीजी आदि जांच करवाई जा रही है. बता दें कि कफोला निवासी टिकमा देवी अपनी बेटी पूनम के ससुराल में उसका खेती में हाथ बंटाने आई थीं. गौर हो कि इससे पहले 24 जून को पुरोला के कंडियाल गांव में खेत में धान की रोपाई में लगे चार लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए थे. जिसमें एक की अस्पताल लाते वक्त मौत हो गई थी. जबकि, तीन अन्य व्यक्ति घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ेंः पुरोला में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत, तीन लोग झुलसे