ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में आकाशीय बिजली गिरी, खेतों में काम कर रही मां-बेटी झुलसी - बचाण गांव में आकाशीय बिजली

उत्तरकाशी के बचाण गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मां-बेटी झुलस गई. गनीमत रही कि उनकी जान बच गई. बताया जा रहा है कि कफोला गांव की टिकमा देवी अपनी बेटी पूनम के ससुराल में खेती में हाथ बंटाने आई थीं. जहां वो झुलस गई.

Mother And Daughter Injured Due to Lightning
आकाशीय बिजली गिरने से मां बेटी घायल
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 10:00 PM IST

उत्तरकाशीः पहाड़ों पर बारिश से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. कभी बारिश तो कभी बाढ़ से लोग परेशान हैं. कभी भूस्खलन तो आकाशीय बिजली. बुधवार को भी नौगांव विकासखंड के बचाण गांव में खेत में काम कर रही मां और बेटी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों महिलाओं को उपचार के लिए सीएचसी बड़कोट पहुंचाया. जहां पर दोनों का उपचार चल रहा है. डॉक्टरों की मानें तो फिलहाल दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है.

जानकारी के मुताबिक, नौगांव के बचाण गांव में पूनम देवी (उम्र 26 वर्ष) और उनकी मां टिकमा देवी (उम्र 48 वर्ष) निवासी कफोला दोपहर बाद खेतों में काम कर रहे थे. जिस समय वो खेतों में काम कर रही थीं, उस समय बारिश के साथ बिजली कड़क रही थी. इसी बची अचानक आकाशीय बिजली गिरी. जिसकी चपेट में दोनों मां बेटी गए. जिससे दोनों झुलस गईं. सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने दोनों घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट पहुंचाया. जहां पर दोनों का उपचार चल रहा है.

Lightning fell in Uttarkashi
आकाशीय बिजली गिरने से मां बेटी घायल

वहीं, सीएचसी बड़कोट के डॉक्टर अंगद राणा ने बताया कि दोनों महिलाओं की स्थिति खतरे से बाहर है. उनका ईसीजी आदि जांच करवाई जा रही है. बता दें कि कफोला निवासी टिकमा देवी अपनी बेटी पूनम के ससुराल में उसका खेती में हाथ बंटाने आई थीं. गौर हो कि इससे पहले 24 जून को पुरोला के कंडियाल गांव में खेत में धान की रोपाई में लगे चार लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए थे. जिसमें एक की अस्पताल लाते वक्त मौत हो गई थी. जबकि, तीन अन्य व्यक्ति घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ेंः पुरोला में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत, तीन लोग झुलसे

उत्तरकाशीः पहाड़ों पर बारिश से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. कभी बारिश तो कभी बाढ़ से लोग परेशान हैं. कभी भूस्खलन तो आकाशीय बिजली. बुधवार को भी नौगांव विकासखंड के बचाण गांव में खेत में काम कर रही मां और बेटी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों महिलाओं को उपचार के लिए सीएचसी बड़कोट पहुंचाया. जहां पर दोनों का उपचार चल रहा है. डॉक्टरों की मानें तो फिलहाल दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है.

जानकारी के मुताबिक, नौगांव के बचाण गांव में पूनम देवी (उम्र 26 वर्ष) और उनकी मां टिकमा देवी (उम्र 48 वर्ष) निवासी कफोला दोपहर बाद खेतों में काम कर रहे थे. जिस समय वो खेतों में काम कर रही थीं, उस समय बारिश के साथ बिजली कड़क रही थी. इसी बची अचानक आकाशीय बिजली गिरी. जिसकी चपेट में दोनों मां बेटी गए. जिससे दोनों झुलस गईं. सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने दोनों घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट पहुंचाया. जहां पर दोनों का उपचार चल रहा है.

Lightning fell in Uttarkashi
आकाशीय बिजली गिरने से मां बेटी घायल

वहीं, सीएचसी बड़कोट के डॉक्टर अंगद राणा ने बताया कि दोनों महिलाओं की स्थिति खतरे से बाहर है. उनका ईसीजी आदि जांच करवाई जा रही है. बता दें कि कफोला निवासी टिकमा देवी अपनी बेटी पूनम के ससुराल में उसका खेती में हाथ बंटाने आई थीं. गौर हो कि इससे पहले 24 जून को पुरोला के कंडियाल गांव में खेत में धान की रोपाई में लगे चार लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए थे. जिसमें एक की अस्पताल लाते वक्त मौत हो गई थी. जबकि, तीन अन्य व्यक्ति घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ेंः पुरोला में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत, तीन लोग झुलसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.