उत्तरकाशी: टिहरी बांध की झील पर बना प्रदेश का सबसे लंबा और बड़ा चिन्यालीसौड़ आर्क ब्रिज इन दिनों तिरंगे की रोशनी से जगमगा रहा है. इस लाइटिंग को स्थानीय महिलाओं द्वारा बनाया गया है. जिससे महिलाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो रहे हैं.
चिन्यालीसौड़ आर्क ब्रिज रोशनी में स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. डीएम उत्तरकाशी मयूर दीक्षित की पहल पर अपर्णा महिला स्वयं सहायता समूह मल्ली की महिलाओं की और से बनाई गई लड़ियों और एलईडी लाइट से यह पुल जगमगा रहा है. वहीं महिलाओं की आजीविका को सशक्त करने के लिए जिला प्रशासन की यह पहल सफल साबित हो रही है.
पढ़ें-12 साल के सनी को मिलेगा राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार, जान पर खेलकर बचाई थी दूसरे की जिंदगी
बता दें कि डीएम मयूर दीक्षित ने बीते गणतंत्र दिवस पर एसडीएम को निर्देशित किया था कि चिन्यालीसौड़ आर्क ब्रिज पर लाइटिंग की व्यवस्था की जाए. उसके बाद अपर्णा महिला सहायता समूह मल्ली की महिलाओं को पुल की लाइटिंग के लिए लड़ियां और एलईडी लाइट बनाने के लिए कहा गया. जिससे कि उनकी आजीविका भी बढ़ सकें. महिलाओं ने तिरंगे रंग में लड़ियां और लाइट तैयार कर उसको डीएम मयूर दीक्षित को दिखाई. उसके बाद डीएम ने महिलाओं की लड़ियां और एलईडी लाइट पुल की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए लगाई गई. वहीं डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार एलईडी ग्राम लाइट योजना के तहत महिलाओं की आजीविका और उनको सशक्त किया जा रहा है. इसका उदाहरण अपर्णा महिला स्वयं सहायता समूह है. जिनकी लाइट से 162 मीटर लम्बा चिन्यालीसौड़ आर्क ब्रिज जगमगा रहा है.