ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में युवक पर गुलदार ने घात लगाकर किया हमला, बुरी तरह हुआ घायल

उत्तरकाशी में डुंडा के सिरी गांव में एक युवक पर गुलदार ने हमला (Leopard attacked youth) कर दिया. गुलदार के हमले में युवक घायल हो गया. वहीं हमले में घायल युवक को परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 7:12 AM IST

उत्तरकाशी: डुंडा के सिरी गांव (Uttarkashi Dunda Siri Village) में गुलदार के आतंक से लोग सहमे हुए हैं. डुंडा के सिरी गांव में एक युवक पर गुलदार ने हमला कर दिया. गुलदार के हमले में युवक घायल हो गया और दोनों हाथों में गहरे निशान बने हैं. युवक पर गुलदार के हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल (Uttarkashi Siri Village Leopard Attack) है. वहीं हमले में घायल युवक को परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया.

फिलहाल चिकित्सकों ने युवक की हालत खतरे से बाहर बताई है. सिरी गांव निवासी हरीश नेगी (21) गांव के पास टरचा नामे तोक स्थित छानियों में था. तभी वहां घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. युवक का शोर सुनकर परिजन उसे बचाने के लिए दौड़े तो गुलदार भाग निकला. हमले में हरीश के दोनों हाथ और पैर जख्मी हुए हैं.
पढ़ें-खेत में काम करने गए किसान तो पेड़ पर बैठा था गुलदार, देखिए ये VIDEO

सामाजिक कार्यकर्ता सुमन प्रदीप रावत व प्रधान जीतम रावत ने वन विभाग (Uttarkashi Forest Department) से गुलदार के आतंक को देखते हुये गांव में पिंजरा लगाने की मांग की है. साथ ही घायल युवक को उचित मुआवजा देने की मांग की है. सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम ने युवक को फौरी तौर पर पांच हजार रुपये की मदद दी है.

उत्तरकाशी: डुंडा के सिरी गांव (Uttarkashi Dunda Siri Village) में गुलदार के आतंक से लोग सहमे हुए हैं. डुंडा के सिरी गांव में एक युवक पर गुलदार ने हमला कर दिया. गुलदार के हमले में युवक घायल हो गया और दोनों हाथों में गहरे निशान बने हैं. युवक पर गुलदार के हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल (Uttarkashi Siri Village Leopard Attack) है. वहीं हमले में घायल युवक को परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया.

फिलहाल चिकित्सकों ने युवक की हालत खतरे से बाहर बताई है. सिरी गांव निवासी हरीश नेगी (21) गांव के पास टरचा नामे तोक स्थित छानियों में था. तभी वहां घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. युवक का शोर सुनकर परिजन उसे बचाने के लिए दौड़े तो गुलदार भाग निकला. हमले में हरीश के दोनों हाथ और पैर जख्मी हुए हैं.
पढ़ें-खेत में काम करने गए किसान तो पेड़ पर बैठा था गुलदार, देखिए ये VIDEO

सामाजिक कार्यकर्ता सुमन प्रदीप रावत व प्रधान जीतम रावत ने वन विभाग (Uttarkashi Forest Department) से गुलदार के आतंक को देखते हुये गांव में पिंजरा लगाने की मांग की है. साथ ही घायल युवक को उचित मुआवजा देने की मांग की है. सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम ने युवक को फौरी तौर पर पांच हजार रुपये की मदद दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.