देहरादूनः उत्तरकाशी जिले के धौंतरी पट्टी के चौड़ियाट गांव के रहने वाले लक्ष्मण सिंह ने अपने लापता बेटे केदार भंडारी को खोजने की गुहार (Kedar Bhandari Missing) लगाई है. उन्होंने अपने बेटे के गायब होने के लिए तपोवन पुलिस चौकी और लक्ष्मण झूला थाना पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही केस दर्ज किए जाने की मांग उठाई है. वहीं, लापता बेटे के पिता की मदद के लिए आगे आए लोगों ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.
उत्तरकाशी के लक्ष्मण सिंह (केदार भंडारी पिता) ने बताया कि उनका 19 वर्षीय बेटा केदार सिंह बीती 18 अगस्त को अग्निवीर भर्ती के लिए कोटद्वार गया था. जो 21 अगस्त को वहां से वापस आकर अपने साथियों के साथ तपोवन क्षेत्र के लक्ष्मण झूला के पास स्थित होटल में रुका था. जबकि, 22 अगस्त को पुलिस ने उनके बड़े बेटे को फोन करके बताया कि केदार सिंह तपोवन पुलिस चौकी में बंद है.
वहीं, सूचना पाकर लक्ष्मण सिंह तपोवन पुलिस चौकी पहुंचे. जब वो पुलिस चौकी पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि यहां कोई केदार सिंह बंद नहीं है और उसी दिन शाम को लक्ष्मण झूला थाना पुलिस ने सूचना दी कि उनका बेटा गंगा में डूब गया है और गोताखोर उसे खोज रहे हैं, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है. इसी बीच बताया गया कि लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी ने जानकारी दी थी कि केदार सिंह को तपोवन पुलिस ने गिरफ्तार उन्हें सौंपा था.
पीड़ित पिता का कहना है कि उनके बेटे के साथ उत्तरकाशी के दो अन्य युवक भी थे, जो पुलिस के डर से कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में उन्होंने अनहोनी की आशंका जताई है. वहीं, पीड़ित की मदद को आगे आई कांग्रेस नेत्री सुजाता पॉल (Congress Leader Sujata Paul) और मोहन खत्री का कहना है कि इस मामले की सीबीआई जांच की जाए. साथ ही लक्ष्मण झूला थाना पुलिस की बर्खास्तगी की मांग की है.
22 अगस्त को क्या हुआ था: कोटद्वार में हो रही अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer Bharti Rally) में उत्तरकाशी जनपद के चुनेर गांव पोस्ट ऑफिस धौंतरी का एक केदार सिंह शामिल होने के लिए निकला था. लेकिन 22 अगस्त को ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन आश्रम के दानपात्र से चोरी के आरोप में मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था. इसी दौरान आरोपी युवक लक्ष्मण झूला पुल से गंगा में कूद गया था. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोपी थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया गया है.
ये भी पढ़ेंः चोरी के आरोप में पकड़ा गया युवक गंगा में कूदा था, थानाध्यक्ष को किया गया लाइन हाजिर