उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाईवे पर बड़कोट से लेकर स्यानाचट्टी तक ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत सड़क चौड़ीकरण के लिए पहाड़ों की कटिंग का कार्य किया जा रहा है, लेकिन इस दौरान कार्यदायी संस्था की बड़ी लापरवाही सामने आई हैं.
पहाड़ों की कटिंग कितने गलत तरीके से की जा रही हैं. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि खरादी के समीप हाईवे से सटे खरादी-स्यालना मोटर मार्ग पर करीब 20 मीटर लंबी दरारें आ गई है. जिससे खरादी बस्ती पर भूस्खलन का खतरा मंडराने लगा है, लेकिन अभीतक इसकी सुरक्षा के लिए किसी तरह का कोई कदम नहीं उठाए गया हैं.
पढ़ें- हरिद्वार: विभिन्न मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, चक्का जाम की दी चेतावनी
खरादी निवासी मोहन सिंह पंवार ने बताया कि ऑल वेदर रोड के तहत यमुनोत्री हाईवे के चौड़ीकरण के लिए पहाड़ों की जो कटिंग की जा रही है उसमें बड़ी लापरवाही बरती जा रही हैं. पहले भी कटिंग के दौरान बड़े-बडे़ बोल्टर खरादी में होटल पर गिर गए थे. इस हादसे में कई लोग बाल-बाल बच गए थे. इस हादसे से भी कार्यदायी संस्था ने कोई सबख नहीं लिया.
मोहन पंवार के मुताबिक, उन्होंने इस मामले को लेकर विभागिय अधिकारियों को पत्र भी लिखा था. उन्होंने पत्र में अधिकारी को बताया था कि खरादी-स्यालना मोटर मार्ग के 20 मीटर हिस्से में करीब 6 इंच की मोटी दरारें आ गई हैं. जिससे नीचे खरादी बस्ती में भूस्खलन का खतरा बन गया है, जो कभी भी हल्की बरसात में बस्ती के लिए बड़ा खतरा बन सकता है.