उत्तरकाशी: उत्तराखंड में सरकार हर साल स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करती है, ताकि सूबे की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकें, लेकिन सच्चाई कुछ और ही बयां कर रही है. उत्तराकाशी जिले के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनचौरा में पिछले चार महीने से डॉक्टर तैनात नहीं है. जिस कारण यहां आने वाले मरीजों को प्राथमिक उपचार भी नहीं मिल पा रहा है.
पढ़ें-गंगोत्री हाई-वे समेत कई मार्गों पर बढ़ा हिमस्खलन का खतरा, नेलांग रोड पर एवलांच ने बढ़ाई मुसीबत
दरअसल, रविवार दोपहर को दिवारीखोल निवासी महेश बाइक से बाजार जा रहा था, तभी बीच रास्ते में उसकी बाइक 50 मीटर गहरी खाई में गिर जाती है. इस हादसे में बाइक सवार घायल हो जाता है. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनचौरा ने ले जाया गया, लेकिन यहां घायल को यह कहकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया जाता है कि उसके किसी प्रकार की खुली चोट नहीं है.
पढ़ें-बीजेपी प्रत्याशियों का नहीं कोई आपराधिक रिकॉर्ड, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर लंबित कई मामले
स्थानीय लोगों की मानें तो यहां पिछले चार महीने से डॉक्टर नहीं है. यदि इमरजेंसी में यहां किसी मरीज को लाया जाता है तो यहां का स्टाफ उसे हायर सेंटर रेफर कर देता है. ऐसा ही रविवार को भी हुआ. जब सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक को प्राथमिक उपचार के लिए यहां लाया गया तो स्टाफ ने बिना प्राथमिक उपचार दिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. हालांकि स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद वार्ड बाय ने बताया कि घायल युवक को किसी तरह की खुली चोट नहीं लगी थी. इसलिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. यदि उसको खुली चोट लगी होती तो उसे प्राथमिक उपचार दिया जाता.