उत्तरकाशीः अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने को लेकर महिला कांग्रेस 'महिला स्वाभिमान न्याय यात्रा' निकाल रही है. इसके तहत महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला उत्तरकाशी पहुंचीं. जहां उन्होंने सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड को एक साल से ज्यादा हो गया है, लेकिन अभी तक आरोपियों को सजा न मिलना शर्मनाक है. अंकिता हत्याकांड में सीबीआई जांच कराने को लेकर भी सरकार मौन है. इसके अलावा तमाम मुद्दों पर बीजेपी सरकार पर हमला बोला.
उत्तरकाशी लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में ज्योति रौतेला ने कहा कि अंकिता को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश भर में प्रदर्शन करना होगा. 15 अक्टूबर से महिला कांग्रेस की ओर से ब्लॉक स्तर पर स्वाभिमान न्याय यात्रा आयोजित की जाएगी, जो प्रदेशभर में चलेगी. ज्योति रौतेला ने कहा कि सरकार को चेताने के लिए सीएम आवास कूच के दौरान उन्होंने अपना सिर मुंडवाया है. इसके जरिए सरकार को साफ संदेश दिया है कि महिलाएं अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए लामबंद है.
-
कल रात को उत्तरकाशी पहोचने पर महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष अंजलि उनियाल जी, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनीष राणा जी और सभी युवा भाइयो ने स्वागत किया।
— Jyoti Rautela (@JyotiRautela11) October 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अंजलि उनियाल जी, मनीष राणा जी और सभी युवा भाइयो को धन्यवाद।@RahulGandhi @priyankagandhi @INCIndia… pic.twitter.com/TAtoC1CcQg
">कल रात को उत्तरकाशी पहोचने पर महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष अंजलि उनियाल जी, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनीष राणा जी और सभी युवा भाइयो ने स्वागत किया।
— Jyoti Rautela (@JyotiRautela11) October 8, 2023
अंजलि उनियाल जी, मनीष राणा जी और सभी युवा भाइयो को धन्यवाद।@RahulGandhi @priyankagandhi @INCIndia… pic.twitter.com/TAtoC1CcQgकल रात को उत्तरकाशी पहोचने पर महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष अंजलि उनियाल जी, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनीष राणा जी और सभी युवा भाइयो ने स्वागत किया।
— Jyoti Rautela (@JyotiRautela11) October 8, 2023
अंजलि उनियाल जी, मनीष राणा जी और सभी युवा भाइयो को धन्यवाद।@RahulGandhi @priyankagandhi @INCIndia… pic.twitter.com/TAtoC1CcQg
कांग्रेस की मांग है कि आरोपियों को सजा मिले और वीआईपी का नाम सार्वजनिक हो. उन्होंने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है. अब तो घर घर शराब खोलने का भी सरकार ने युवाओं को लाइसेंस दे दिया है. उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस प्रदेश, जिला, विधानसभा क्षेत्र में महिला स्वाभिमान सम्मेलन में यह संदेश देगी. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का भी आह्वान किया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में महिलाओं के मुंडन पर सियासत गर्म, BJP ने बताया 'सनातन का अपमान', हरदा और ज्योति ने घेरा
वहीं, गंगोत्री से पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने भी उत्तराखंड सरकार की विफलताओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने बेरोजगारी, महंगाई, तांबाखानी स्थित कूड़ा निस्तारण, पार्किंग, जलविद्युत परियोजनाएं, नमामि गंगे में भ्रष्टाचार, पीएमजीएसवाई (PMGSY) की सड़कों में अनियमितताएं, जोशियाड़ा डबल लेन मोटर पुल, तिलोथ पुल, आटीआई (ITI), पॉलिटेक्निक भवन, जिला अस्पताल की दुर्दशा, कोविड बजट में अनियमितता, भटवाड़ी में बहुद्देशीय भवन आदि को लेकर सरकार को घेरा.
इसके अलावा विजयपाल सजवाण ने पर्यटन और तीर्थाटन के साथ चारधाम यात्रा में रजिस्ट्रेशन से उपजी समस्याओं पर जमकर बीजेपी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि साल 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने घोषणा पत्र एवं सभाओं में कई वादे किए, लेकिन उसे पूरा नहीं किया. जिस उम्मीद और विश्वास से यहां की जनता को ठगा गया, निश्चित तौर पर आने वाले समय में जनता इसका माकूल जवाब देगी.