उत्तरकाशी: कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने बीती रात बस अड्डे के पास एक व्यक्ति को एक किलो 100 ग्राम के चरस के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने नशा तस्कर के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने बताया नशा तस्कर की डुंडा में ज्वैलर्स की दुकान है. पैसे कमाने के लालच में ज्वैलर्स खेती कर भांग उगाता था. उसके बाद वह चरस बनाकर बाजार में बेचता था. वहीं, पुलिस और एसओजी की टीम के सयुंक्त अभियान की सफलता पर टीम को 10 हजार के नगद इनाम की घोषणा की है.
एसपी प्रदीप कुमार रॉय ने बताया कि बीती 31 दिसम्बर की रात को उत्तरकाशी कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम बस अड्डे पर सयुंक्त चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के अभियान के दौरान एक व्यक्ति पर शक होने पर उसे रोका गया. चेकिंग के दौरान उसके पास एक किलो 100 ग्राम चरस बरामद की गई.
पुलिस ने बताया कि चरस के साथ पकड़े गए कृष्णा शाह निवासी भड़कोट धौन्तरी विकासखण्ड डुंडा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है. कृष्णा शाह की डुंडा विकासखण्ड मुख्यालय में स्वाती ज्वैलर्स के नाम से दुकान भी है.
पढ़ें- नगर पंचायत अगस्त्यमुनि ने तीसरे साल भी रचा इतिहास, अटल निर्मल पुरस्कार में प्रथम स्थान किया हासिल
एसपी प्रदीप कुमार रॉय ने बताया नशा तस्कर ज्वैलर्स की दुकान होने के बावजूद पैसों के लालच में नशे का कारोबार करता है. वह अपने गांव में भी भांग की अवैध खेती कर उसके बाद चरस बनाता था. जिसको नष्ट करने की कार्यवाही की जा रही है.