उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जनपद की सबसे बड़ी तहसील बड़कोट में स्थाई एसडीएम की नियुक्ति न होने पर स्थानीय लोगों में रोष है. लोगों का कहना है कि तहसील में स्थाई एसडीएम की नियुक्ति न होने के कारण इस कोरोनाकाल में महत्वपूर्ण कार्य समय पर नहीं हो पा रहे हैं.
एसडीएम की नियुक्ति की मांग को लेकर स्थानीय लोगों के साथ बड़कोट नगर का जय हो ग्रुप आगे आया है. जय हो ग्रुप के सदस्यों का कहना है कि अगर एसडीएम की नियुक्ति जल्द नहीं होती है तो 27 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना देंगे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना: 5,717 पहुंची संक्रमितों की संख्या, अबतक 3,479 स्वस्थ
बड़कोट नगर के जय हो ग्रुप के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने बड़कोट तहसील में स्थाई एसडीएम की नियुक्ति को लेकर एकदिवसीय धरना दिया. जय हो ग्रुप के संरक्षक रणवीर सिंह रावत का कहना है कि बड़कोट तहसील के लिए एसडीएम की नियुक्ति हो चुकी है. लेकिन उन्हें जिला मुख्यालय में ही रखा गया है. जबकि पुरोला एसडीएम दोनों जगह की व्यवस्था देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: CMI अस्पताल दो दिनों के लिए बंद, दून मेडिकल कॉलेज में भी दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
स्थानीय लोगों का कहना है कि तहसील में पहले ही नायब तहसीलदार रिटायर हो चुके हैं. वहीं तहसीलदार भी 31 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं. ऐसी स्थिति में इस कोरोनाकाल में तहसील अधिकारी विहीन हो रही है. बड़कोट में तीन केंटोनमेंट जोन भी बनाए गए हैं. ऐसी स्थिति में तहसील में स्थाई एसडीएम की नियुक्ति आवश्यक है.