उत्तरकाशी: उत्तराखंड सरकार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. लेकिन पहाड़ों में ऑनलाइन क्लास तभी संभव हैं, जब छात्र-छात्राओं के गांव में नेटवर्क सुविधा उपलब्ध होगी. शिक्षकों का कहना है कि उन्होंने ऑनलाइन क्लास की तैयारी पूरी कर ली है. लेकिन छात्र-छात्राओं के गांव में नेटवर्क सुविधा ना होने के कारण बच्चे इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं.
शिक्षा विभाग ने फरमान जारी कर सभी सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन क्लास की सुविधा देने का ऐलान किया था. लेकिन ऑनलाइन क्लास पहाड़ों पर तभी संभव हैं, जब छात्र-छात्राओं के गांव में नेटवर्क की उपलब्धता होगी.
ये भी पढ़ें: CORONA को कड़ी टक्कर, फुल फेस मास्क से सुरक्षित होंगे 'वॉरियर्स'
उत्तरकाशी के कई इलाकों में आज भी नेटवर्क नहीं आता है. कई गांव में मोबाइल टावर मात्र शो-पीस के लिए लगे हुए हैं. जिसके चलते छात्र-छात्राएं ऑनलाइन क्लास की सुविधा से वंचित हो रहे हैं. साथ ही आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में कई ऐसे अभिभावक हैं, जिनके पास स्मार्टफोन तक नहीं है. ऐसे में अगर विभाग हर बच्चों को ऑनलाइन क्लास के जरिए लाभांवित करना चाहता है तो उसे नेटवर्क जैसी मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करना होगा.