उत्तरकाशी: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. उत्तरकाशी जनपद के चिन्यालीसौड़ के कुमराडा गांव के मुंडारा नामे तोक में बारिश का कहर देखने को मिला है. यहां भारी बारिश के कारण एक मकान क्षतिग्रस्त (house collapsed in uttarkashi) हो गया है. तो वहीं, मलबे में दबने से एक महिला की मौत हो गई.
मृतक महिला का नाम भट्टू देवी (60) पत्नी जुरूलाल बताया जा रहा है. मकान एक मंजिला का था. बताया जा रहा है कि मकान पत्थर से बना था. घटना की सूचना संबंधित अधिकारियों को दी गई.
आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल (Devendra Patwal) ने बताया कि मलबे में दबने से एक महिला की मौत हुई है. शव को मलबे से निकाला जा रहा है. महिला के परिजनों को सरकारी मानकों के अनुसार प्रतिकर (मुआवजा) दिया जाएगा.