उत्तरकाशी: जिले में हुई तेज बारिश लोगों के जीवन में आफत लेकर आई है. मूसलाधार बारिश की वजह से बड़कोट तहसील के नगाण गांव में लकड़ी का दो मंजिला मकान ढह गया. इस दौरान घर में सो रहे 5 लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम नुकसान का आकलन कर रही है.
बताया जा रहा है कि बड़कोट तहसील के नगाण गांव निवासी हरदेव सिंह अपने परिवार को साथ सो रहे थे. इसी दौरान तेज बारिश की वजह से उनका लकड़ी का दो मंजिला मकान ढह गया. हादसे के बाद पीड़ित लोगों ने पड़ोसियों के घर में शरण ली हुई है. ग्रामीणों ने हादसे की सूचना तहसील प्रशासन को देते हुए मुआवजे की मांग की है.
ये भी पढ़ें: चमोली: आज से खुल गई विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी
ग्रामीणों की मांग पर बड़कोट एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने बताया कि कानूनगो और राजस्व उपनिरीक्षक नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं और पीड़ित परिवार को नियमानुसार मदद की जाएगी.