उत्तरकाशी: इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन ने 12,500 फीट पर स्थित केदारकांठा में नेशनल लेवल ट्रैकिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत देश के विभिन्न प्रदेश उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र आदि राज्यों से आए ट्रैकर्स सांकरी से 24 किमी ट्रैकिंग के बाद केदारकांठा पहुंचे. जहां पर फाउंडेशन और ट्रैकर्स ने 12,500 फीट की ऊंचाई पर बर्फ के बीच करीब 95 फीट लंबा तिरंगा फहराया. साथ ही उन्होंने कोरोना वारियर्स के सम्मान में इस समिट को समर्पित किया.
12,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारकांठा उत्तरकाशी जनपद के सुदूरवर्ती मोरी तहसील में स्थित है. केदारकांठा के लिए सांकरी से 24 किमी का लंबा ट्रैक है. जिस ट्रैक में मोरी तहसील के खूबसूरत गांव भी मुख्य पड़ाव हैं. जहां पर पर्यटक और ट्रैकर्स स्थानीय लोक परंपराओं और पहाड़ी जीवन शैली का लुत्फ उठाते हैं.
ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष पर अभद्र टिप्पणी पर मचा घमासान, सीएम ने मांगी माफी
इन दिनों जनपद के मोरी तहसील में स्थित केदारकांठा ट्रैकिंग के लिए पर्यटक और ट्रैकर्स काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. जिससे स्थानीय होटल व्यवसायियों और ट्रैकिंग एजेंसियों से जुड़े लोग उत्साहित नजर आ रहे हैं.
केदारकांठा से खूबसूरत वादियां और घाटियां सहित हिमालय की ऊंची-ऊंची चोटियां दिखाई देती हैं. प्रकृति ने पहाड़ों को बर्फ के रूप में एक नायाब तोहफा दिया है, जोकि पहाड़ों के सौंदर्य को चार चांद लगा देता है. वहीं, बर्फबारी और पहाड़ की हसीन वादियों का लुत्फ उठाने के लिए हर साल देश -विदेश से पर्यटक यहां पहुंचते हैं.