उत्तरकाशीः भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी वर्चुअल संवाद के माध्यम से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गंगोत्री विधानसभा सीट से वर्चुअल चुनाव प्रचार का शुभारंभ किया और फेसबुक लाइव के माध्यम से गंगोत्री विधानसभा सीट की जनता को संबोधित करते हुए एक बार फिर उत्तराखंड के विकास की बात की.
हरीश रावत ने अपने संबोधन में कहा कि अगर उत्तराखंड में कांग्रेस सत्ता में आती है तो कुड़ी बाड़ी पेंशन शुरू की जाएगी. 40 साल से ऊपर के लोगों को पेंशन का लाभ दिया जाएगा, जिससे कि पलायन पर रोक लग सके. वहीं, उन्होंने गंगोत्री विधानसभा सीट से विधायक पद के संभावित प्रत्याशी विजयपाल सजवाण के लिए चुनाव में समर्थन मांगा और कहा कि आज सजवाण प्रदेश के बड़े नेताओं में सुमार हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड कांग्रेस में हरक की वापसी का जबरदस्त विरोध, कार्यकर्ता बोले- दल बदलू बर्दाश्त नहीं
हरीश रावत ने कहा कि जब आपदा के बाद उत्तरकाशी तबाह हो चुका था तो सजवाण की लगन थी कि आज उत्तरकाशी किसी भी खतरे से सुरक्षित है. विजयपाल सजवाण आज प्रदेश में एक ऐसे नेता बनकर उभरे हैं, जो कि राज्य के नेतृत्व की क्षमता रखते हैं. रावत ने कहा कि गंगोत्री से सजवाण को आशीर्वाद देकर कांग्रेस को अपना समर्थन देकर सरकार बनाने में यहां की जनता का अहम योगदान होगा.