ETV Bharat / state

सरकार के झूठे दावों की हकीकत बया कर रहा राजकीय इंटर कॉलेज साल्ड - जर्जर भवन में चल रहा स्कूल

राजकीय इंटर कॉलेज साल्ट की हालत देखकर तो ऐसा लगता है कि सरकार और प्रशासन नींद से जागने के लिए किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है.

उत्तरकाशी
उत्तरकाशी
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 10:03 PM IST

Updated : Aug 9, 2020, 6:43 PM IST

उत्तरकाशी: एक तरफ तो उत्तराखंड सरकार प्रदेश में स्कूली शिक्षा को बेहतर करने के दावे करती है तो दूसरी ओर बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. ये हम नहीं कर रहे हैं, बल्कि राजकीय इंटर कॉलेज साल्ड की 40 साल पुरानी जर्जर बिल्डिंग की जो तस्वीरे सामने आई हैं. वे अपना दर्द को खुद ही बयां कर रही हैं, जहां पढ़ने और पढ़ाने का मतलब जान जोखिम में डालना है.

झूठे दावों की हकीकत बया कर रहा राजकीय इंटर कॉलेज साल्ड

राजकीय इंटर कॉलेज साल्ड की ये बदहाल तस्वीर उस दौरा में आई है जब हम ऑनलाइन क्लासेस की बात कर रहे हैं और जहां हम स्कूलों को नई-नई तकनीक से जोड़ने की घोषणाएं कर रहे हैं, लेकिन राजकीय इंटर कॉलेज साल्ड की तस्वीरें सरकार के उन दावों को आईना दिखाने के काम कर रही है.

आपको जानकर ताज्जुब होगा कि साल 2010 में राजकीय इंटर कॉलेज साल्ड के नए भवन का निर्माण हुआ था. जिस पर करीब 80 लाख की धनराशि खर्च हुई थी, लेकिन छह साल में ही ये नव निर्मित बिल्डिंग खंडहर में तब्दील हो गई. ऐसे में पांच से छह गांवों के करीब 200 बच्चें मौत के साए में पढ़ने के मजबूर है. बरसात के दिनों में छत से पानी टपकता है. ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कई बार स्कूल की मरम्मत के लिए शासन और प्रशासन से गुहार लगाई गई, लेकिन किसी ने भी इसकी सुध नहीं है. थक हार कर इस स्कूल को बचाने के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य तनुजा नेगी आगे आई और उन्होंने स्कूलों की छतों को बचाने के लिए बरसाती (त्रिपाल) से ढकी. ताकि इस बिल्डिंग और थोड़े समय के लिए बचाया जा सके.

पढ़ें- उत्तराखंड बोर्ड जल्द जारी करेगा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट

क्षेत्र पंचायत साल्ड तनुजा नेगी ने कहा कि जब शासन-प्रशासन नए भवन का निर्माण नहीं कर रहा है तो उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वे पुराने भवनों को तो बचा सके. ताकि कोई बड़ा हादसा न हो. हालांकि, अभी कोरोन की वजह से स्कूल बंद है. लेकिन यदि इस दौरान स्कूल खुलते तो ये जीर्ण शीर्ण भवन कभी भी गिर सकता था. जिससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है.

ग्राम प्रधान साल्ड संजू नेगी ने कहा कि कुछ दिनों पहले वे शिक्षा मंत्री का ऑनलाइन संबोधन सुनने आए थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि आईटी रूम की काफी बुरी स्थिति थी. ऐसी स्थिति में अगर बच्चों के साथ कोई अनहोनी हो जाती है, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?

उत्तरकाशी: एक तरफ तो उत्तराखंड सरकार प्रदेश में स्कूली शिक्षा को बेहतर करने के दावे करती है तो दूसरी ओर बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. ये हम नहीं कर रहे हैं, बल्कि राजकीय इंटर कॉलेज साल्ड की 40 साल पुरानी जर्जर बिल्डिंग की जो तस्वीरे सामने आई हैं. वे अपना दर्द को खुद ही बयां कर रही हैं, जहां पढ़ने और पढ़ाने का मतलब जान जोखिम में डालना है.

झूठे दावों की हकीकत बया कर रहा राजकीय इंटर कॉलेज साल्ड

राजकीय इंटर कॉलेज साल्ड की ये बदहाल तस्वीर उस दौरा में आई है जब हम ऑनलाइन क्लासेस की बात कर रहे हैं और जहां हम स्कूलों को नई-नई तकनीक से जोड़ने की घोषणाएं कर रहे हैं, लेकिन राजकीय इंटर कॉलेज साल्ड की तस्वीरें सरकार के उन दावों को आईना दिखाने के काम कर रही है.

आपको जानकर ताज्जुब होगा कि साल 2010 में राजकीय इंटर कॉलेज साल्ड के नए भवन का निर्माण हुआ था. जिस पर करीब 80 लाख की धनराशि खर्च हुई थी, लेकिन छह साल में ही ये नव निर्मित बिल्डिंग खंडहर में तब्दील हो गई. ऐसे में पांच से छह गांवों के करीब 200 बच्चें मौत के साए में पढ़ने के मजबूर है. बरसात के दिनों में छत से पानी टपकता है. ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कई बार स्कूल की मरम्मत के लिए शासन और प्रशासन से गुहार लगाई गई, लेकिन किसी ने भी इसकी सुध नहीं है. थक हार कर इस स्कूल को बचाने के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य तनुजा नेगी आगे आई और उन्होंने स्कूलों की छतों को बचाने के लिए बरसाती (त्रिपाल) से ढकी. ताकि इस बिल्डिंग और थोड़े समय के लिए बचाया जा सके.

पढ़ें- उत्तराखंड बोर्ड जल्द जारी करेगा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट

क्षेत्र पंचायत साल्ड तनुजा नेगी ने कहा कि जब शासन-प्रशासन नए भवन का निर्माण नहीं कर रहा है तो उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वे पुराने भवनों को तो बचा सके. ताकि कोई बड़ा हादसा न हो. हालांकि, अभी कोरोन की वजह से स्कूल बंद है. लेकिन यदि इस दौरान स्कूल खुलते तो ये जीर्ण शीर्ण भवन कभी भी गिर सकता था. जिससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है.

ग्राम प्रधान साल्ड संजू नेगी ने कहा कि कुछ दिनों पहले वे शिक्षा मंत्री का ऑनलाइन संबोधन सुनने आए थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि आईटी रूम की काफी बुरी स्थिति थी. ऐसी स्थिति में अगर बच्चों के साथ कोई अनहोनी हो जाती है, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?

Last Updated : Aug 9, 2020, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.