उत्तरकाशी: गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन उत्तरकाशी दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने गंगोत्री धाम का स्थलीय निरीक्षण किया. जहां पर गंगोत्री मंदिर समिति और पुरोहितों ने उनके सामने अपनी समस्याएं रखी.
रविनाथ रमन ने कहा कि अभी कोविड के तहत चारधाम यात्रा स्थगित है. परिस्थितियां अनुकूल होते ही अगले कुछ महीनों में चारधाम यात्रा शुरू करने पर निर्णय लिया जाएगा. लेकिन अभी भी सतर्क रहने की आवश्यकता है. गंगोत्री धाम के पुरोहितों ने गढ़वाल आयुक्त के सामने मुखबा-जांगला मोटर मार्ग निर्माण की मांग रखी. जिस पर गढ़वाल आयुक्त ने आश्वासन दिया कि सड़क के लिए वन भूमि हस्तातंरण होते ही आगे की प्रकिया शुरू की जाएगी.
पढ़ें:STH में शराब पीकर ड्यूटी करते थे कर्मचारी, अस्पताल प्रशासन ने दिया नोटिस
वहीं इससे पूर्व गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने जिला मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी और देहरादून में जिलाधिकारी और अधिकारियों से मानसून की तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील स्तर पर आपदा कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएं. जिससे कि किसी भी आपदा के समय त्वरित रिस्पांस टीम पहुंच सकें. साथ ही कहा कि विस्थापन के गांवों की सूची शासन को उपलब्ध करवाई जाए. जिससे कि सर्वे के लिए भू-वैज्ञानिकों की टीम भेजी जा सके. साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को दूरुस्थ किया जाए.