ETV Bharat / state

एडवेंचर पसंद लोगों के लिए खुशखबरी, एक अप्रैल से खुल जाएंगे गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट - गंगोत्री

गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट पर्वतारोहियों और सैलानियों के लिए एक अप्रैल से खोल दिए जाएंगे. ऐसा पहली बार होगा जब गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट एक अप्रैल को खोले जाएंगे.

गंगोत्री नेशनल पार्क.
author img

By

Published : Mar 16, 2019, 6:34 PM IST

उत्तरकाशी: गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट पर्वतारोहियों और सैलानियों के लिए एक अप्रैल से खोल दिए जाएंगे. ऐसा पहली बार होगा जब गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट एक अप्रैल को खोले जाएंगे. इससे पहले तक पार्क प्रशासन गेट को 15 अप्रैल या उसके बाद ही खोलता था. पार्क प्रशासन ने बताया कि एडवेंचर पसंद करने वाले लोगों ने मांग की थी की 1 अप्रैल से पार्क के गेट खोले जाएं. जिसके बाद वाइल्ड लाइफ बोर्ड की बैठक में 1 अप्रैल से पार्क के गेट को खोलने का फैसला लिया गया.

गंगोत्री नेशनल पार्क.

बता दें कि गंगोत्री नेशनल पार्क 2,39,002.40 हेक्टेयर में फैला हुआ है. जहां गोमुख, रुद्रगेरा, शिवलिंग पीक और भागीरथी जैसी कई उंची चोटियां है. इसके अलावा कई 6000 मीटर की ऊंचाई वाली चोटियां भी हैं. जिन पर हर साल पर्वतारोही आरोहण करते हैं. पार्क के अंदर नेलांग घाटी भी है, जो भारत-तिब्बत अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटी हुई है.

पढ़ें:होली में लोगों पर चढ़ा एयर स्ट्राइक का खुमार, बाजारों में आई मिसाइल जैसी दिखने वाली पिचकारियां

गंगोत्री नेशनल पार्क के रेंज अधिकारी प्रताप पंवार ने बताया कि साल 2018 में 17,108 पर्यटक गंगोत्री नेशनल पार्क का दीदार करने पहुंचे थे. जिसमें 1,320 विदेशी पर्यटक थे. उन्होंने कहा कि इस साल अच्छी बर्फबारी हुई है. जिसके चलते इस साल और ज्यादा पर्यटक आने की उम्मीद है.

वहीं स्नो स्पाइडर टूर एंड ट्रेकिंग के प्रबंधक भागवत सेमवाल ने बताया कि शासन का यह बहुत सराहनीय कदम है. गंगोत्री नेशनल पार्क को लेकर उनके पास बुकिंग भी आनी शुरू हो गयी है.

उत्तरकाशी: गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट पर्वतारोहियों और सैलानियों के लिए एक अप्रैल से खोल दिए जाएंगे. ऐसा पहली बार होगा जब गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट एक अप्रैल को खोले जाएंगे. इससे पहले तक पार्क प्रशासन गेट को 15 अप्रैल या उसके बाद ही खोलता था. पार्क प्रशासन ने बताया कि एडवेंचर पसंद करने वाले लोगों ने मांग की थी की 1 अप्रैल से पार्क के गेट खोले जाएं. जिसके बाद वाइल्ड लाइफ बोर्ड की बैठक में 1 अप्रैल से पार्क के गेट को खोलने का फैसला लिया गया.

गंगोत्री नेशनल पार्क.

बता दें कि गंगोत्री नेशनल पार्क 2,39,002.40 हेक्टेयर में फैला हुआ है. जहां गोमुख, रुद्रगेरा, शिवलिंग पीक और भागीरथी जैसी कई उंची चोटियां है. इसके अलावा कई 6000 मीटर की ऊंचाई वाली चोटियां भी हैं. जिन पर हर साल पर्वतारोही आरोहण करते हैं. पार्क के अंदर नेलांग घाटी भी है, जो भारत-तिब्बत अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटी हुई है.

पढ़ें:होली में लोगों पर चढ़ा एयर स्ट्राइक का खुमार, बाजारों में आई मिसाइल जैसी दिखने वाली पिचकारियां

गंगोत्री नेशनल पार्क के रेंज अधिकारी प्रताप पंवार ने बताया कि साल 2018 में 17,108 पर्यटक गंगोत्री नेशनल पार्क का दीदार करने पहुंचे थे. जिसमें 1,320 विदेशी पर्यटक थे. उन्होंने कहा कि इस साल अच्छी बर्फबारी हुई है. जिसके चलते इस साल और ज्यादा पर्यटक आने की उम्मीद है.

वहीं स्नो स्पाइडर टूर एंड ट्रेकिंग के प्रबंधक भागवत सेमवाल ने बताया कि शासन का यह बहुत सराहनीय कदम है. गंगोत्री नेशनल पार्क को लेकर उनके पास बुकिंग भी आनी शुरू हो गयी है.

Intro:uttarkashi_vipin negi_gangotri national park_16 march 2019 (exclusive etv bharat) note- इस खबर के विसुअल मेल से भेजे गए हैं। उत्तरकाशी। गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट पर्वतारोहियों और पर्यटकों के लिए इस वर्ष 1 अप्रैल को खोल दिए जाएंगे। यह पहली बार है कि गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट 1 अप्रैल को खोले जाएंगे। इससे पूर्व पार्क प्रशासन गेट को 15 अप्रैल या उससे बाद ही खोलता है। पार्क प्रशासन ने बताया कि उत्तरकाशी के पर्वतारोहियों और एडवेंचर टूर ट्रैवल के लोगों की मांग पर शासन की और से वाइल्ड लाइफ बोर्ड की बैठक में पार्क प्रशासन को निर्देश दिए गए थे कि इस वर्ष 1 अप्रैल से पर्वातरोहियो और पर्यटकों को गंगोत्री नेशनल पार्क में जाने की अनुमति दी जाए।



Body:वीओ-1, गंगोत्री नेशनल पार्क में गोमुख सहित गंगोत्री घाटी की ऊंची ऊंची चोटियां शिवलिंग पीक, रुद्रगेरा, भागीरथी 1 और 2 सहित कई 6000 मीटर की ऊंचाई वाली चोटियां हैं। जिन पर हर वर्ष सैकड़ो पर्वतारोही आरोहण करते हैं। साथ ही पार्क के अंतर्गत नेलांग घाटी भी आती है। जो कि भारत तिब्बत अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटी हुई है। गंगोत्री नेशनल पार्क 2,39002.40 हेक्टेयर में फैला हुआ है। गत वर्ष 2018 के आंकड़ों की बात करें,तो 17108 पर्यटक गंगोत्री नेशनल पार्क का दीदार करने पहुंचे थे। जिसमें 720 विदेशी पुरुष और 600 विदेशी महिलाएं भी शामिल हैं। साथ ही भारतीय पुरुष 10723 और महिलाएं 1427 शामिल हैं।


Conclusion:वीओ-2, गंगोत्री नेशनल पार्क के रेंज अधिकारी प्रताप पंवार ने बताया कि जिले के पर्वतारोहण और साहसिक पर्यटन से जुड़े लोगों ने विधायक के माध्यम से शासन से मांग रखी थी। कि इस वर्ष गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट 1 अप्रैल को खोले जाएं। जिस पर वाइल्ड लाइफ बोर्ड ने सहमति जताते हुए पार्क प्रशासन को निर्देश दिए कि 1 अप्रैल को पार्क के गेट खोल दिये जायें। वहीं स्नो स्पाइडर टूर एंड ट्रेकिंग के प्रबंधक भागवत सेमवाल ने बताया कि शासन का यह बहुत सराहनीय कदम है। गंगोत्री नेशनल पार्क को लेकर उनके पास बुकिंग भी आना शुरू हो गयी हैं। बाईट- प्रताप पंवार,रेंज अधिकारी गंगोत्री नेशनल पार्क। बाईट- भागवत सेमवाल ट्रेकिंग व्यवसायी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.