उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर हेल्गुगाड़ के पास चट्टान दरकने से मार्ग बंद हो गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची बीआरओ की टीम इस मार्ग से बोल्डर हटाने के काम में जुट गई. वहीं, हाईवे बंद होने से दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई है. आपदा प्रबंधन विभाग का कहना है कि इस मार्ग के खुलने में 2 से 3 घंटों का वक्त लग सकता है.
गुरुवार की सुबह उत्तरकाशी गंगोत्री हाईवे पर हेल्गुगाड़ के पास बोल्डर गिरने से रास्ता बंद हो गया. मार्ग बंद होने से दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. सूचना मिलने पर बीआरओ की टीम मशीनों और मजदूरों की मदद से हाईवे खोलने की काम में जुटी है. वहीं, हाईवे खुलने में अभी 2 से 3 घंटे का समय लग सकता है.
ये भी पढ़े: IPS अभिनव कुमार की होगी वापसी, बतौर IG उत्तराखंड पुलिस में होंगे शामिल
आपदा प्रबधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल का कहना है कि मौके पर बीआरओ के अधिकारी और पुलिस की निगरानी में मार्ग खोलने का प्रयास जारी है. साथ ही स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.