ETV Bharat / state

लैंडस्लाइड के कारण गंगोत्री यमुनोत्री हाईवे बंद, लगातार गिर रहे पत्थर और मलबा - highways blocked due to landslide

गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही बंद है. हेलगूगाड़ के पास भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया है. जिसके कारण गंगोत्री हाईवे बाधित हो गया है. वहीं, यमुनोत्री हाईवे भी सरूखेत के पास बाधित है.

Gangotri and Yamunotri highways blocked due to landslide
भूस्खलन के कारण बाधित हुए गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 5:37 PM IST

Updated : Aug 25, 2022, 6:17 PM IST

उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर दिनभर हेलगूगाड़ के पास भारी मात्रा में मलबा दरकने से दिनभर आवाजाही ठप (gangotri highway blocked) रही. शाम तक भी राजमार्ग यातायात के लिए बहाल नहीं हो सका है. इसके चलते हाईवे के दोनों ओर यात्री घंटों जाम में फंसे रहे, प्रशासन की ओर से सभी यात्रियों को भटवाड़ी और गंगनानी में ठहराया गया. उधर, यमुनोत्री हाईवे पर दोपहर बाद सरूखेत (Yamunotri highway also blocked near Sarukhet) के पास मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है.

गंगोत्री हाईवे पर भटवाड़ी से आगे हेलगूगाड़ के पास लगातार भूस्खलन जोन सक्रिय बना है. बीते बुधवार को जहां हाईवे पर भूस्खलन के कारण दिनभर आवाजाही ठप रही. वहीं, गुरुवार को भी पूरे दिनभर मार्ग नहीं खुल सका. गंगोत्री हाईवे पर सुबह 10 बजे भूस्खलन होने से आवाजाही बंद हो गई थी. जिस कारण मार्ग के दोनों ओर सैकड़ों की संख्या में यात्री और स्थानीय लोग फंसे रहे. देर शाम तक भी मार्ग हेलगूगाड़ के पास बहाल नहीं हो सका है.

भूस्खलन के कारण बाधित हुए गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे

पढे़ं- जिला अस्पताल ने ऑपरेशन बताकर गर्भवती को किया रेफर, सुविधा विहीन PHC में हुई नॉर्मल डिलीवरी

बीआरओ की जेसीबी मशीनें लगातार हाईवे से मलबा हटाने में जुटी हैं, लेकिन भारी मात्रा में चट्टान दरकने के कारण हाईवे खोलने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. बीआरओ के अधिकारियों ने देर शाम तक हाईवे को खोलने का दावा किया है. उधर, यमुनोत्री हाईवे पर सरूखेत के पास दोपहर 3 बजे के बाद मलबा आने से आवाजाही ठप हो गई है. एनएच बड़कोट की जेसीबी मौके पर हाईवे को खोलने में जुटी हैं.

उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर दिनभर हेलगूगाड़ के पास भारी मात्रा में मलबा दरकने से दिनभर आवाजाही ठप (gangotri highway blocked) रही. शाम तक भी राजमार्ग यातायात के लिए बहाल नहीं हो सका है. इसके चलते हाईवे के दोनों ओर यात्री घंटों जाम में फंसे रहे, प्रशासन की ओर से सभी यात्रियों को भटवाड़ी और गंगनानी में ठहराया गया. उधर, यमुनोत्री हाईवे पर दोपहर बाद सरूखेत (Yamunotri highway also blocked near Sarukhet) के पास मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है.

गंगोत्री हाईवे पर भटवाड़ी से आगे हेलगूगाड़ के पास लगातार भूस्खलन जोन सक्रिय बना है. बीते बुधवार को जहां हाईवे पर भूस्खलन के कारण दिनभर आवाजाही ठप रही. वहीं, गुरुवार को भी पूरे दिनभर मार्ग नहीं खुल सका. गंगोत्री हाईवे पर सुबह 10 बजे भूस्खलन होने से आवाजाही बंद हो गई थी. जिस कारण मार्ग के दोनों ओर सैकड़ों की संख्या में यात्री और स्थानीय लोग फंसे रहे. देर शाम तक भी मार्ग हेलगूगाड़ के पास बहाल नहीं हो सका है.

भूस्खलन के कारण बाधित हुए गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे

पढे़ं- जिला अस्पताल ने ऑपरेशन बताकर गर्भवती को किया रेफर, सुविधा विहीन PHC में हुई नॉर्मल डिलीवरी

बीआरओ की जेसीबी मशीनें लगातार हाईवे से मलबा हटाने में जुटी हैं, लेकिन भारी मात्रा में चट्टान दरकने के कारण हाईवे खोलने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. बीआरओ के अधिकारियों ने देर शाम तक हाईवे को खोलने का दावा किया है. उधर, यमुनोत्री हाईवे पर सरूखेत के पास दोपहर 3 बजे के बाद मलबा आने से आवाजाही ठप हो गई है. एनएच बड़कोट की जेसीबी मौके पर हाईवे को खोलने में जुटी हैं.

Last Updated : Aug 25, 2022, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.