उत्तरकाशी: चंडीगढ़ में चुनाव ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब होने से आईटीबीपी के सहायक उप निरीक्षक निहाल सिंह नेगी (50) का निधन हो गया था. जिसके बाद बीते दिन निहाल सिंह नेगी का सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. निहाल सिंह नेगी 35 बटालियनआईटीबीपी महिडांडा उत्तरकाशी में तैनात थे.
जानकारी के मुताबिक, बीते 19 फरवरी को चंडीगढ़ में चुनाव ड्यूटी के दौरान निहाल सिंह नेगी को सिर में तेज दर्द की शिकायत हुई थी. जिस पर उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान निहाल सिंह नेगी ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ेंः रैणी आपदाः तपोवन टनल से मिला NTPC के एक और इंजीनियर का शव
डाक्टरों ने परिजनों को मौत का कारण ब्रेन हेमरेज बताया. 20 फरवरी शाम आईटीबीपी के वाहन से निहाल सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव उत्तरकाशी के श्रीकोट (बिष्ट पट्टी) चिन्यालीसौड़ यमुनोत्री विधानसभा लाया गया. 21 फरवरी शाम को बड़ेथी स्थित सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. निहाल सिंह अपने पीछे दो बेटे और पत्नी को छोड़ गए हैं.