देहरादून: उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी आज 28 दिसंबर शनिवार देर रात को पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है. वहीं कल मेयर कैंडिडेस की भी लिस्ट आ सकती है. बता दें कि कल शुक्रवार 27 दिसंबर को कांग्रेस और बीजेपी अपने-अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद चमोली ने बताया कि आज शनिवार देर शाम तक पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी. हालांकि पार्षद की जिन सीटों पर कोई समस्या आ रही है, वहां पर विचार-विर्मश के बाद ही लिस्ट जारी की जाएगी. वहीं इसके अलावा मेयर पदों के लिए प्रत्याशियों की सूची कल जारी की जा सकती है.
पौड़ी और रानीखेत में कार्यकारी जिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए: बीजेपी ने पौड़ी और रानीखेत में दो कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त किये हैं. पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि रानीखेत से दीप भगत और पौड़ी से कमल किशोर रावत अध्यक्ष बनाये गए हैं. वर्तमान जिलाध्यक्ष पौड़ी सुषमा रावत नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी और रानीखेत की अध्यक्ष लीला विष्ट अध्यक्ष नगर पंचायत भिकियासैण से पार्टी प्रत्याशी है. संगठन कार्य प्रभावित न हो इसलिए उनके स्थान पर कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. गौरतलब हो कि उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 30 दिसंबर है. 23 जनवरी को वोटिंग होगी, जिसका परिणाम 25 जनवरी को आएंगा.