ETV Bharat / state

शीतलहर के प्रकोप में उत्तराखंड! आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों की 7 दिन की छुट्टी, आदेश जारी - SCHOOL HOLIDAY IN DEHRADUN

उत्तराखंड में शीतलहर के चलते देहरादून में आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए.

DEHRADUN
देहरादून में आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों की 7 दिन की छुट्टी (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 14 hours ago

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार 29 दिसंबर को देहरादून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं आगामी दिनों में जिले के 2500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और अन्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के कारण शीतलहर की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों के छुट्टी की घोषणा की है.

बर्फबारी, बारिश और शीत लहर से विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. जिसको ध्यान में रखते हुए देहरादून जिला प्रशासन ने जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों में आवश्यक सावधानियां बरते जाने की दिशा में और मौसम के मिजाज को देखते हुए अवकाश घोषित किया है.

देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने आदेश जारी करते हुए देहरादून जनपद के कक्षा 12वीं तक के सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी स्कूलों और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 28 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक अवकाश घोषित किया है. जिलाधिकारी सविन बंसल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया है कि सभी शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों मे आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए.

गौर है कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने बारिश और बर्फबारी के चलते शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. वहीं, देहरादून में पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर बारिश लगातार हो रही है. जबकि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी से पर्यटन स्थलों पर पहुंचने वाले पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 24 घंटे से रुक-रुककर जारी बारिश, उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी, जानें कब बदलेगा मौसम

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के चकराता में जमकर हुई बर्फबारी, लोखंडी में उमड़े सैलानी

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार 29 दिसंबर को देहरादून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं आगामी दिनों में जिले के 2500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और अन्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के कारण शीतलहर की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों के छुट्टी की घोषणा की है.

बर्फबारी, बारिश और शीत लहर से विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. जिसको ध्यान में रखते हुए देहरादून जिला प्रशासन ने जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों में आवश्यक सावधानियां बरते जाने की दिशा में और मौसम के मिजाज को देखते हुए अवकाश घोषित किया है.

देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने आदेश जारी करते हुए देहरादून जनपद के कक्षा 12वीं तक के सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी स्कूलों और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 28 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक अवकाश घोषित किया है. जिलाधिकारी सविन बंसल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया है कि सभी शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों मे आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए.

गौर है कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने बारिश और बर्फबारी के चलते शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. वहीं, देहरादून में पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर बारिश लगातार हो रही है. जबकि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी से पर्यटन स्थलों पर पहुंचने वाले पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 24 घंटे से रुक-रुककर जारी बारिश, उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी, जानें कब बदलेगा मौसम

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के चकराता में जमकर हुई बर्फबारी, लोखंडी में उमड़े सैलानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.