उत्तरकाशी: जनपद में हुई सीजन की पांचवी बर्फबारी ने एक बार फिर ठंड बढ़ा दी है. तो वहीं हर्षिल घाटी में भी मंगलवार सुबह से ही लगातार बर्फबारी जारी है. जिसके बाद बर्फबारी को देखने के लिए हर्षिल घाटी में पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है.
वहीं देश के विभिन्न हिस्सों से हर्षिल घाटी पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि यह उनके लिए ये एक अलग अनुभव है. साथ ही कई पर्यटकों ने बताया कि उन्होंने जीवन में पहली बार बर्फबारी होते हुए देखी है.
बता दें कि हर्षिल घाटी के अलावा मोरी और बड़कोट में सुबह से ही लगातार बर्फबारी जारी है. जिसके तहत क्षेत्र में शीतकालीन पर्यटन का आयोजन किया गया है, जिसमें पर्यटक हर्षिल घाटी से रूबरू हो रहे हैं.
वहीं हर्षिल घाटी में वेयर ईगल डेयर की ओर से स्नो स्ट्रोम कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पर्यटकों को हर्षिल घाटी में बर्फबारी के बीच स्नो बाइक राइडिंग के गुर सिखाए जा रहे हैं. साथ ही पर्यटक हर्षिल घाटी की ग्रामीण जीवन शैली से भी रूबरू हो रहे हैं.