उत्तरकाशी: वन दारोगा द्वारा महिला वनकर्मी से अभद्रता और आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. भूमि संरक्षण वन प्रभाग में तैनात महिला वनकर्मी ने इसकी लिखित शिकायत वन क्षेत्राधिकारी और पुलिस अधीक्षक से की. मामले की गंभीरता को देखते हुए वन संरक्षक के आदेश पर वन दारोगा को निलंबित कर नरेंद्रनगर वन प्रभाग मुनिकीरेती अटैच कर दिया गया है.
गौर हो कि विभागीय महिला निवारण समिति ने इस मामले की जांच की और इसके बाद समिति की जांच में वन दारोगा को महिला वनकर्मी से अभद्रता और आपत्तिजनक टिप्पणी करने का दोषी पाया गया. समिति की रिपोर्ट को प्रभागीय वनाधिकारी भूमि संरक्षण वन प्रभाग ने वन संरक्षक भागीरथी वृत्त को भेजी. मामले की देखते हुए वन दारोगा को निलंबित कर नरेंद्रनगर वन प्रभाग मुनिकीरेती अटैच कर दिया गया है.
पढ़ें-काशीपुर में दिल्ली का 'खानदानी' चोर गिरफ्तार, 3 दिन से एक घर में कर रहा था चोरी
जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी के भूमि संरक्षण वन प्रभाग में महिला वनकर्मी ने बीती 15 जुलाई को वन क्षेत्राधिकारी इंद्रावती रेंज को दिए लिखित शिकायत में बताया कि विभाग का वन दारोगा रविन्द्र चमोली ने बीती नवंबर 2020 में महिला वनकर्मी में साथ अभद्र व्यवहार किया और पहनावे पर भी गलत टिप्पणी की. उसके बाद वन दारोगा को चेतावनी भी दी गई, लेकिन वह नहीं माना और कई बार कार्यालय के काम के बहाने घर आने की कोशिश की. साथ ही व्हाट्सएप (WhatsApp) पर भी अश्लील मैसेज भेजने लगा. वहीं बीती 10 जुलाई को विभागीय भ्रमण में वन दारोगा ने महिला वनकर्मी को गलत तरीके से छुआ और साथ ही आपत्तिजनक टिप्पणी की.
पढ़ें-कैदी मौत प्रकरण: CBI ने चार बंदी रक्षकों पर दर्ज किया हत्या का केस, गिरफ्तारी जल्द
वन क्षेत्राधिकारी के साथ ही महिला वनकर्मी ने पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी को भी लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की. महिला वनकर्मी की शिकायत पर विभागीय महिला शिकायत निवारण समिति ने मामले की जांच की. समिति की जांच में वन दारोगा रविन्द्र चमोली पर लगाए गए आरोप सही पाए गए. जिसके बाद बाद रिपोर्ट प्रभागीय वनाधिकारी भूमि संरक्षण वन प्रभाग को सौंपी गई, जोकि प्रभागीय वनाधिकारी की ओर से वन संरक्षक भागीरथी वृत्त को भेजी. रिपोर्ट के आधार पर वन संरक्षक ने वन दारोगा के निलंबन के आदेश व नरेंद्रनगर वन प्रभाग मुनिकीरेती अटैच करने के आदेश दिए. प्रभागीय वनाधिकारी बाबू लाल ने बताया कि वन संरक्षक भागीरथी वृत्त के आदेश पर वन दारोगा को निलंबित कर मुनिकीरेती अटैच करने की कार्रवाई की गई है.