उत्तरकाशी: जिला अस्पताल में अब ट्रू नेट मशीन से कोरोना मरीजों की सैंपलिंग हो सकेगी. जिससे जनपद में कोरोना मरीजों की पॉजिटिव और नेगेटिव रिपोर्ट जल्द मिल जाएगी. इससे पहले सैंपल को एम्स ऋषिकेश भेजा जाता था, जिससे रिपोर्ट आने में काफी लंबा समय लग जाता था. अब सिर्फ पॉजिटिव आने वाली रिपोर्ट को ही एम्स ऋषिकेश भेजा जाएगा. वहीं उत्तरकाशी गढ़वाल का पहला जिला होगा जहां पर ट्रू नेट मशीन से सैंपल लिए जाएंगे.
सीएमओ डॉ. डीपी जोशी ने बताया कि इस मशीन से एक घंटे में दो लोगों के सैंपल लिए जा सकते हैं. साथ ही इससे एम्स ऋषिकेश को भेजे जाने वाले सैंपल का बोझ भी कम होगा. इस मशीन के सैंपलिंग में जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आएगी, उसका सैंपल एम्स नहीं भेजा जाएगा.
पढ़ें: लॉकडाउन से 'रिचार्ज' हुआ जल संस्थान, बढ़ गई निजी टैंकर संचालकों की परेशानी
उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल के डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टॉफ की मेहनत से जनपद में एक्टिव 23 कोरोना पॉजिटिव में से 18 डिस्चार्ज हो गए हैं. अब 5 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस हैं. जिसमें से एक गर्भवती महिला है जिसकी कोरोना पॉजिटिव के सैंपल दोबारा एम्स ऋषिकेश भेजे गए हैं.