ETV Bharat / state

उत्तरकाशी आपदाः धीरे-धीरे पटरी पर लौटती जिंदगी, मंडी में सेब की आवक शुरू

उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्र के आराकोट-चिंवा, चिंवा-मौंडा-ब्लावट, टिकोची-किराणू-दुचाणू, बरनाली-माकुड़ी, बरनाली-गोकुल-झोटाड़ी मोटर मार्ग के खुलने से ग्रामीणों का सेब मंडियों तक पहुंचने लगा है.

apple crops in arakot
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 6:28 PM IST

Updated : Sep 16, 2019, 7:07 PM IST

पुरोलाः बीते 18 अगस्त को आराकोट बंगाण क्षेत्र के कोठीगाड़ में आई जलप्रलय के बाद धीरे-धीरे जन जीवन पटरी पर लौटने लगा है. आपदा से बंद हुए क्षेत्र के सभी मोटर मार्ग सुचारू हो गए हैं. जिसके बाद लोगों के आय का मुख्य स्त्रोत सेब की फसल मंडियों तक पहुंचने लगा है. अब तक करीब एक लाख सेब की पेटियां मंडी पहुंच चुके हैं.

मंडियों तक पहुंचने लगा सेब.

गौर हो कि, बीते 18 अगस्त को मोरी तहसील के आराकोट बंगाण क्षेत्र के टिकोची, माकुड़ी, डगोली, किराणु, मौंड़ा, गोकुल, दूचाणू समेत अन्य गांवों में बादल फटने की घटना हुई थी. जिससे भारी तबाही मची थी. माकुड़ी में कई मकान जमींदोज गए. जिसमें कुछ लोग जिंदा दफन हो गए. वहीं, माकुड़ी नदी के उफान पर आने से टिकोची कस्बे में सैलाब आ गया. जिससे कई वाहन बह गए.

ये भी पढ़ेंः मनरेगा के कामों में धांधली का आरोप, अधिकारियों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

आपदा से माकुड़ी और आराकोट में कई लोग काल-कवलित हो गए थे. साथ ही अभी भी कई लोग लापता हैं. इस जलसैलाब में जन हानि के साथ कृषि भूमि और सेब के बगीचों की भारी तबाही हुई थी. साथ ही मोटर मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो गए थे, लेकिन अब सड़क सुविधा बहाल हो गई है.

इस बार कोठीगाड़ क्षेत्र में सेब की बंपर पैदावार हुई थी. इस साल पूरी घाटी में करीब 7-8 लाख सेब के बॉक्स निकलने का अनुमान था, लेकिन करीब आधा सेब आपदा की भेंट चढ़ गया. ज्यादार सेब मोटर मार्ग के बंद होने के कारण बगीचों में ही सड़ गया. समय से तुड़ान ना होने से सेब ड्रॉप हो गया था.

ये भी पढ़ेंः आखिर गुर्जर समुदाय के कब आएंगे अच्छे दिन, यहां नहीं दिखता PM मोदी का 'सबका साथ-सबका विकास'

वहीं, क्षेत्र के आराकोट-चिंवा, चिंवा-मौंडा-ब्लावट, टिकोची-किराणू-दुचाणू, बरनाली-माकुड़ी, बरनाली-गोकुल-झोटाड़ी मोटर मार्ग के खुलने से ग्रामीणों का सेब मंडियों तक पहुंचने लगा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मोटर मार्ग खुलने के बाद करीब एक लाख सेब की पेटियां मंडियों तक पहुंच चुकी हैं, लेकिन इस समय मंडियों में रेट अच्छा ना मिलने से ग्रामीणों में मायूसी है.

उधर, अभी भी आपदा पीड़ितों के जहन में जलप्रलय के जख्म ताजा हैं. जिसे यादकर सभी सिहर जाते हैं. उनका कहना है कि इस आपदा ने उनका काफी कुछ छीन लिया था. आजीविका का साधन भी बर्बाद कर दिया है. हालांकि, अब जितने भी सेब बचे हैं, उन्हें जल्द से जल्द मंडियों तक पहुंचाना है.

पुरोलाः बीते 18 अगस्त को आराकोट बंगाण क्षेत्र के कोठीगाड़ में आई जलप्रलय के बाद धीरे-धीरे जन जीवन पटरी पर लौटने लगा है. आपदा से बंद हुए क्षेत्र के सभी मोटर मार्ग सुचारू हो गए हैं. जिसके बाद लोगों के आय का मुख्य स्त्रोत सेब की फसल मंडियों तक पहुंचने लगा है. अब तक करीब एक लाख सेब की पेटियां मंडी पहुंच चुके हैं.

मंडियों तक पहुंचने लगा सेब.

गौर हो कि, बीते 18 अगस्त को मोरी तहसील के आराकोट बंगाण क्षेत्र के टिकोची, माकुड़ी, डगोली, किराणु, मौंड़ा, गोकुल, दूचाणू समेत अन्य गांवों में बादल फटने की घटना हुई थी. जिससे भारी तबाही मची थी. माकुड़ी में कई मकान जमींदोज गए. जिसमें कुछ लोग जिंदा दफन हो गए. वहीं, माकुड़ी नदी के उफान पर आने से टिकोची कस्बे में सैलाब आ गया. जिससे कई वाहन बह गए.

ये भी पढ़ेंः मनरेगा के कामों में धांधली का आरोप, अधिकारियों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

आपदा से माकुड़ी और आराकोट में कई लोग काल-कवलित हो गए थे. साथ ही अभी भी कई लोग लापता हैं. इस जलसैलाब में जन हानि के साथ कृषि भूमि और सेब के बगीचों की भारी तबाही हुई थी. साथ ही मोटर मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो गए थे, लेकिन अब सड़क सुविधा बहाल हो गई है.

इस बार कोठीगाड़ क्षेत्र में सेब की बंपर पैदावार हुई थी. इस साल पूरी घाटी में करीब 7-8 लाख सेब के बॉक्स निकलने का अनुमान था, लेकिन करीब आधा सेब आपदा की भेंट चढ़ गया. ज्यादार सेब मोटर मार्ग के बंद होने के कारण बगीचों में ही सड़ गया. समय से तुड़ान ना होने से सेब ड्रॉप हो गया था.

ये भी पढ़ेंः आखिर गुर्जर समुदाय के कब आएंगे अच्छे दिन, यहां नहीं दिखता PM मोदी का 'सबका साथ-सबका विकास'

वहीं, क्षेत्र के आराकोट-चिंवा, चिंवा-मौंडा-ब्लावट, टिकोची-किराणू-दुचाणू, बरनाली-माकुड़ी, बरनाली-गोकुल-झोटाड़ी मोटर मार्ग के खुलने से ग्रामीणों का सेब मंडियों तक पहुंचने लगा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मोटर मार्ग खुलने के बाद करीब एक लाख सेब की पेटियां मंडियों तक पहुंच चुकी हैं, लेकिन इस समय मंडियों में रेट अच्छा ना मिलने से ग्रामीणों में मायूसी है.

उधर, अभी भी आपदा पीड़ितों के जहन में जलप्रलय के जख्म ताजा हैं. जिसे यादकर सभी सिहर जाते हैं. उनका कहना है कि इस आपदा ने उनका काफी कुछ छीन लिया था. आजीविका का साधन भी बर्बाद कर दिया है. हालांकि, अब जितने भी सेब बचे हैं, उन्हें जल्द से जल्द मंडियों तक पहुंचाना है.

Intro:स्थान- पुरोला १६/९/२०१९
एंकर- मोरी ब्लाक के आराकोट क्षेत्र में हुई भारी तबाही के एक माह बाद ,जन जीवन पटरी पर आने लग गया है। आपदा से बंद हुए क्षेत्र के सभी मोटर मार्ग खोल दिए गए है। क्षेत्र के आपदा प्रभावित करीब एक दर्जन गाँव के ग्रामीणों का सेब मंडियों तक पहुँचने लगा है। क्षेत्र का लगभग एक लाख सेब बाॅक्स मंडी पहुँच चुके है।

         Body:विओ१-मोरी ब्लाक के आराकोट क्षेत्र में गत माह हुई अतिवृष्टी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया था। क्षेत्र के मौंडा, ब्लाउट, चीवा, जाकटा,बरनाली,माकुड़ी, टिकोची, डगोली, झोटाणी,दुचाणू, किराणू, गोकुल, खकवाड़ी,धारा,निचला गोकुल, एरेला तोक किराणू,आराकोट आदि गाँव में पशु, जन हानि के साथ ही कृषि भूमि एवं सेब बागो में  भारी तबाही हुई थी। इस क्षेत्र के सभी मोटर मार्ग बाढ़ की भेंट चढ़ गए थे। कई आरसीसी पुल,पेयजल लाइन, राजकीय इंटर कालेज टिकोची नेस्तानूबूद हो गए थे। बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई तो कभी भी पूरी नही हो पाएगी लेकिन क्षेत्र के आराकोट चीवा, चीवा मौंडा ब्लाउट, टिकोची नुराणू दुचाणू, बरनाली माकुड़ी मोटर मार्ग के खुलने से ग्रामीणों का सेब मंडियों तक पहुँचने लग गया है।
बाईट-
विओ२-क्षेत्र में इस वर्ष सेब की बम्फर पैदावार हुई थी। इस वर्ष पूरी घाटी में लगभग सात,आठ लाख सेब बाॅक्स का अनुमान था लेकिन लगभग आधा सेब आपदा की भेंट चढ़ गया। कुछ मोटर मार्ग के बंद होने के कारण बागीचो में ही सड़ गया। उन्होंने बताया कि अब क्षेत्र के सभी मोटर मार्ग खुलने के बाद करीब एक लाख पेटी सेब मंडियों में पहुँच चुकी है इतना ही अभी जाने को बाकी है लेकिन इस समय मंडियों में रेट अच्छा न होने के कारण ग्रामीणों में मायूसी देखी जा रही है।
बाईट-Conclusion:विओ३- धिरे-धिरे ही सही लोग अपनें खेत खलियानों में
फिर से जुट गये आपदा का जख्म भले ही इनके दिलों में वर्षों तक बना रहेगा लेकिन मेहनत कश काश्तकार आपदा से हुई छती को पाटनें में लगा है ।
Last Updated : Sep 16, 2019, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.