उत्तरकाशी: सीमांत गांव सुक्की में बिजली कनेक्शन से छूटे ग्रामीणों को 6 महीने पहले दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत विद्युत सेवा से जोड़ा गया था. इसके बाद उनके घरों में मीटर लगाए गए थे. उसके बाद से मीटर तो चालू है, लेकिन बत्ती गुल है. जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, विद्युत विभाग का कहना है कि योजना के तहत अनुबंधित कम्पनी ने अभी विभाग को विद्युत लाइन हस्तांतरित नहीं की है.
पढ़ें- बेवफा निकला प्यार, जिसके लिए छोड़ा घर-बार, उसी ने किया शादी से इनकार
जानकारी के मुताबिक, सुक्की गांव में 15 से 20 परिवार ऐसे थे, जिन्हें दीनदयाल उपाध्याय योजना बिजली का कनेक्शन दिया गया था. एसआरपी कंपनी ने इन घरों तक बिजली की लाइन पहुंचाई और घरों में बिजली के मीटर भी लगाए थे और इसके बाद कुछ दिनों तक बिजली आई, लेकिन बाद में उनके घरों में फिर से अंधेरा हो गया.
परेशान ग्रामीणों ने मामले की शिकायत ऊर्जा निगम से की. लेकिन उन्होंने भी इस समस्या का कोई हल नहीं निकाला. इस बारे में ऊर्जा निगम के ईई मनोज गुसाईं का कहना है कि एसआरपी कम्पनी ने अभी लाइनें विभाग को हस्तांतरित नहीं की है. अगर घर में मीटर लगाए जा चुके हैं, तो बिजली की आपूर्ति होनी चाहिए. इस संबंध में कम्पनी के अधिकारियों से बात की जाएगी.