ETV Bharat / state

सजवाण के BJP में जाने की खबरों को कांग्रेस ने किया खारिज, कहा- वो ही लड़ेंगे गंगोत्री सीट से चुनाव - उत्तरकाशी विजयपाल सजवाण न्यूज

राजनीतिक गलियारों ने इस दिनों चर्चा है कि गंगोत्री से कांग्रेस के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि इस अटकलों पर बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी ने विराम लगा दिया है. पार्टी तरफ से कहा गया है कि सजवाण के नेतृत्व में गंगोत्री सीट को कांग्रेस भारी बहुमत से जीत रही है.

Congress Vijaypal Sajwan news
Congress Vijaypal Sajwan news
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 5:54 PM IST

उत्तरकाशी: जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी की ओर से गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगाया है. जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी ने दावा किया है कि सजवाण के नेतृत्व में गंगोत्री सीट को कांग्रेस भारी बहुमत से जीत रही है.

जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत ने कहा कि खुद विजयपाल सजवाण भी आगामी 12 नवंबर को होने वाली पार्टी की बैठक में गंगोत्री विधानसभा की जनता के सामने अपना पक्ष रखेंगे. वह कांग्रेस को छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं. क्योंकि विगत साढ़े चार वर्षों में सजवाण के नेतृत्व में कांग्रेस गंगोत्री विधानसभा में मजबूत हुई है और कांग्रेस की सीट जीतकर मिथक के रूप प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी.

पढ़ें- प्रदेश में 'मेरा परिवार-भाजपा परिवार' महाअभियान का आगाज, मदन कौशिक ने कही ये बात

जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस के प्रदेश मीडिया कॉर्डिनेटर दिनेश गौड़ ने बताया कि अब कांग्रेस पूरी तरह से चुनावी मोड में है, इसके लिए पार्टी की ओर से नवंबर माह का रोड मैप तैयार किया गया है. इस मैप के आधार पर पण्डित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन पर युवाओं और बच्चों के लिए कांग्रेस पार्टी ओर से कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. साथ ही इसके बाद सभी विधानसभाओं में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गांव-गांव में रात्रि प्रवास करेंगे और भाजपा की विफल नीतियों को जनता के सामने रखेंगे.

इसके साथ ही जनपद की विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कांग्रेस के प्रदेश मीडिया कॉर्डिनेटर दिनेश गौड़ ने कहा कि आज डबल इंजन की सरकार में प्रदेश में बेरोजगारी दर पूरे देश मे सबसे अधिक है. भाजपा की सरकार ने युवाओं के साथ जो छलावा किया है, उसे आज राज्य का युवा समझ चुका है.

साथ ही गौड़ ने कहा कि भाजपा में खुद टिकट को लेकर एक अनार सौ बीमार की स्थिति बनी हुई है, तो जनता को झूठी अफवाहों के साथ बरगलाया जा रहा है कि विजयपाल सजवाण भाजपा में शामिल होंगे. जबकि इन 4 सालों में गंगोत्री विधानसभा में करीब 5 हजार लोगों ने विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थामा है.

उत्तरकाशी: जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी की ओर से गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगाया है. जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी ने दावा किया है कि सजवाण के नेतृत्व में गंगोत्री सीट को कांग्रेस भारी बहुमत से जीत रही है.

जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत ने कहा कि खुद विजयपाल सजवाण भी आगामी 12 नवंबर को होने वाली पार्टी की बैठक में गंगोत्री विधानसभा की जनता के सामने अपना पक्ष रखेंगे. वह कांग्रेस को छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं. क्योंकि विगत साढ़े चार वर्षों में सजवाण के नेतृत्व में कांग्रेस गंगोत्री विधानसभा में मजबूत हुई है और कांग्रेस की सीट जीतकर मिथक के रूप प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी.

पढ़ें- प्रदेश में 'मेरा परिवार-भाजपा परिवार' महाअभियान का आगाज, मदन कौशिक ने कही ये बात

जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस के प्रदेश मीडिया कॉर्डिनेटर दिनेश गौड़ ने बताया कि अब कांग्रेस पूरी तरह से चुनावी मोड में है, इसके लिए पार्टी की ओर से नवंबर माह का रोड मैप तैयार किया गया है. इस मैप के आधार पर पण्डित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन पर युवाओं और बच्चों के लिए कांग्रेस पार्टी ओर से कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. साथ ही इसके बाद सभी विधानसभाओं में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गांव-गांव में रात्रि प्रवास करेंगे और भाजपा की विफल नीतियों को जनता के सामने रखेंगे.

इसके साथ ही जनपद की विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कांग्रेस के प्रदेश मीडिया कॉर्डिनेटर दिनेश गौड़ ने कहा कि आज डबल इंजन की सरकार में प्रदेश में बेरोजगारी दर पूरे देश मे सबसे अधिक है. भाजपा की सरकार ने युवाओं के साथ जो छलावा किया है, उसे आज राज्य का युवा समझ चुका है.

साथ ही गौड़ ने कहा कि भाजपा में खुद टिकट को लेकर एक अनार सौ बीमार की स्थिति बनी हुई है, तो जनता को झूठी अफवाहों के साथ बरगलाया जा रहा है कि विजयपाल सजवाण भाजपा में शामिल होंगे. जबकि इन 4 सालों में गंगोत्री विधानसभा में करीब 5 हजार लोगों ने विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थामा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.