उत्तरकाशी: बीती रविवार सुबह भकड़ा के समीप भागीरथी नदी में एक कार समा गई थी. करीब 36 घंटे के रेस्क्यू के बाद टीम को नदी में एक शव मिला है. साथ ही दूसरे शव को निकालने के लिए रेस्क्यू चल रहा है. पुलिस ने नदी से बाहर निकाले शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि बीती रविवार को भकड़ा के समीप एक कार भागीरथी नदी में समा गई थी. जिसमें टिहरी गढ़वाल निवासी दो शिक्षक सवार थे. घटना के बाद से मौके पर NDRF, SDRF और QRT टीम सहित गोताखोरों टीम ने भागीरथी नदी में खोज-बचाव अभियान को शुरू किया. रविवार को टीम को कोई सफलता नहीं मिली. उसके बाद सोमवार को रेस्क्यू टीम को ITBP ने भी ज्वाइन किया.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में बेकाबू कार भागीरथी नदी में गिरी, दो शिक्षक लापता
घटना की शाम को डीएम मयूर दीक्षित भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने खुद खोज-बचाव अभियान की कमान संभाली. सोमवार देर शाम को खोज बचाव टीम को नदी में समाई कार मिली. जिसमें से एक शव भी बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार यह शव बुद्धिलाल का है. साथ ही अन्य शिक्षक का शव भी कार में देखा गया है. जिसे निकालने का प्रयास जारी है. जानकारी के अनुसार कुछ देर में दूसरे शव को भी नदी से बाहर निकाल दिया जाएगा.