देहरादून/हल्द्वानी: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है. जहां सुबह-शाम ठंड पड़ रही है तो वहीं दिन में बादल आंखमिचौली खेल रहे हैं. वहीं मैदानी क्षेत्रों में कोहरे ने ठंड को बढ़ा दिया है. जबकि पर्वतीय अंचलों में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं मैदानी क्षेत्रों में कोहरे ने लोगों की टेंशन को बढ़ा दिया है.
कोहरा बढ़ा रहा लोगों की टेंशन: गौर हो कि उत्तराखंड में मौसम का रंग बार-बार बदल रहा है. प्रदेश में धूप निकलने के बाद दोपहर से आसमान में घने बादल लग रहे हैं. दिनभर धूप-छांव का खेल मौसम खेल रहा है. बादलों ने इस दरमियान कई बार आसमान में डेरा डाला, लेकिन बादल बिना बरसे ही निकल गए. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आसमान मुख्यतः साफ रहेगा. सुबह के समय उथला कोहरा/कुहासा छाए रहने की संभावना है. अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमशः 21°C व 7°C के लगभग रहने का अंदेशा है.
मैदानी क्षेत्रों में धूप निकलने से हो रही गर्मी: वहीं कुमाऊं मंडल में भी इन दिनों कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल हैं. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. जिसके चलते हल्की बारिश की संभावना है. तीन हजार से ऊपर ऊंची चोटियों में हिमपात होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर अधिकतम तापमान 2 व न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम में तेजी से बदलाव नजर आने लगा है.
ठंड के चलते लोग घरों में कैद: मैदानी क्षेत्रों में वातावरण में कार्बन की अधिक मात्रा के कारण भी दोपहर के समय गर्मी का आभास होना स्वाभाविक है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से पहाड़ी क्षेत्र में मौसम में परिवर्तन हो सकता है. वहीं कड़ाके की ठंड के चलते तराई में जन जीवन अस्त-व्यस्त है. हल्की कोहरे के चलते वाहनों के रफ्तार पर असर देखा जा रहा है. मैदानी क्षेत्रों में सुबह शाम कड़ाके की ठंड के चलते लोग घर में रहने को मजबूर हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड में घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी ने बढ़ाई दुश्वारियां, रहिए अलर्ट