उत्तरकाशी: अप्रैल में हो रही बेमौसम बरसात ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इस बारिश ने किसानों के चेहरों पर मायूसी ला दी है. बड़कोट तहसील के नंद गांव में कई खेतों में मलबे के साथ बारिश का पानी घुस गया है. पूरी फसल बर्बाद हो गई है. मलबा आने से कई एकड़ खेती की भूमि तबाह हो गई है.
मंगलवार को उत्तरकाशी में जोरदार बारिश हुई थी. नन्दगांव, जंगताड़ी, खरकाना मुनिरगाड़ और नामे तोक में अचानक नाले उफान पर आ गए थे. नालों के उफान पर आते ही पानी के साथ मलबा खेतों में जा घुसा. खेतों में बनी गौशाला भी मलबे में दब गई. हालांकि इसमें किसी तरह की पशुहानि नहीं हुई. खेतों में मलबा आने से फसल भी खराब हो गई थी.
पढ़ें- LOCKDOWN: देहरादून कंट्रोल रूम पर लगी शिकायतों की झड़ी, 10 हजार से ज्यादा आए फोन कॉल्स
बुधवार सुबह ग्रामीणों ने इसकी जानकारी तहसील प्रशासन को दी. राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं.
आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि इस दौरान किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. राजस्व विभाग की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.