उत्तरकाशी: गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मातली के पास पोखू देवता के समीप निर्माणाधीन सड़क का पुश्ता ढहने का मामला सामने आया है. हादसे में बीआरओ के दो नेपाली मजदूर मलबे में दबकर भागीरथी नदी में गिर गए. जिसमें से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. दूसरे लापता मजदूरों की तलाश की जा रही है.
सड़क की दीवार बना रहे थे मजदूर: जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि शाम को करीब सवा पांच बजे गंगोत्री हाईवे पर पोखू देवता के समीप बीआरओ के दो मजदूर सड़क की दीवार निर्माण के कार्य में जुटे थे. इसी दौरान दीवार ढह गई और दीवार का काम कर रहे दो नेपाली मजदूर मलबा के साथ भागीरथी नदी में गिर गए.
ये भी पढ़ें: सितारगंज में डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल
हादसे में एक नेपाली मजदूर की हुई मौत: उन्होंने बताया कि हादसे में एक मजदूर नेपाली की मौके पर ही मौत हो गई है. रेस्क्यू टीमें मौके पर हैं. खोज और बचाव का कार्य लगातार जारी है. वहीं, घटना का पता चलने के बाद नेपाली मजदूरों के घर में कोहराम मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें: टिहरी में 30 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, SDRF ने 5 लोगों का किया रेस्क्यू
ये भी पढ़ें: नानकमत्ता गुरुद्वारा जा रहे बाइक सवार युवकों को डंपर ने मारी टक्कर, हादसे में दोनों की मौत