उत्तरकाशी/ऋषिकेश: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बीते रविवार 20 अगस्त को गंगोत्री नेशनल हाईवे पर गंगनानी के पास यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 28 घायल हो गए थे. उत्तराखंड पुलिस ने आज इस मामले में बस ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि ड्राइवर बस को तेज गति और लापरवाही से चला रहा था. वहीं इस हादसे में घायल हुए लोगों का उपचार ऋषिकेश एम्स में चल रहा है, जिनका कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने हॉस्पिटल पहुंचकर हालचाल जाना.
-
गंगनानी बस दुर्घटना मे चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज।
— Uttarkashi Police Uttarakhand (@UttarkashiPol) August 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
SP उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने पर चालक मुकेश कुमार के खिलाफ FIR पंजीकृत किया गया है।
उनके द्वारा त्वरित रेस्क्यू कार्य के लिए पुलिस प्रशासन की टीम के साथ-2 स्थानीय लोगों के सहयोग की सराहना की गयी। pic.twitter.com/YQi1YSX2zR
">गंगनानी बस दुर्घटना मे चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज।
— Uttarkashi Police Uttarakhand (@UttarkashiPol) August 21, 2023
SP उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने पर चालक मुकेश कुमार के खिलाफ FIR पंजीकृत किया गया है।
उनके द्वारा त्वरित रेस्क्यू कार्य के लिए पुलिस प्रशासन की टीम के साथ-2 स्थानीय लोगों के सहयोग की सराहना की गयी। pic.twitter.com/YQi1YSX2zRगंगनानी बस दुर्घटना मे चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज।
— Uttarkashi Police Uttarakhand (@UttarkashiPol) August 21, 2023
SP उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने पर चालक मुकेश कुमार के खिलाफ FIR पंजीकृत किया गया है।
उनके द्वारा त्वरित रेस्क्यू कार्य के लिए पुलिस प्रशासन की टीम के साथ-2 स्थानीय लोगों के सहयोग की सराहना की गयी। pic.twitter.com/YQi1YSX2zR
ड्राइवर पर लापरवाही से बस चलाने का आरोप: उत्तरकाशी एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि बस हादसे में घायल हुए यात्रियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि बस संख्या UKO7PA-8585 का ड्राइवर गंगोत्री से वापस आते समय बस को तेज गति और लापरवाही से चला रहा था. इसी कारण ड्राइवर बस पर काबू नहीं रख पाया और बस बेकाबू होकर खाई में गिर गई थी. इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच जारी है.
-
IG गढ़वाल परिक्षेत्र,श्री करन सिंह नगन्याल ने जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी पहुँचकर घायलों से मुलाकात कर हाल जाना।मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
— Uttarkashi Police Uttarakhand (@UttarkashiPol) August 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हादसे की मजिस्ट्रेटटी जाँच व अन्य कानूनी कार्यवाहियों को त्वरित रुप से करने के दिये निर्देश।https://t.co/AFzOiRDmUs pic.twitter.com/MNIyhHCWy2
">IG गढ़वाल परिक्षेत्र,श्री करन सिंह नगन्याल ने जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी पहुँचकर घायलों से मुलाकात कर हाल जाना।मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
— Uttarkashi Police Uttarakhand (@UttarkashiPol) August 21, 2023
हादसे की मजिस्ट्रेटटी जाँच व अन्य कानूनी कार्यवाहियों को त्वरित रुप से करने के दिये निर्देश।https://t.co/AFzOiRDmUs pic.twitter.com/MNIyhHCWy2IG गढ़वाल परिक्षेत्र,श्री करन सिंह नगन्याल ने जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी पहुँचकर घायलों से मुलाकात कर हाल जाना।मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
— Uttarkashi Police Uttarakhand (@UttarkashiPol) August 21, 2023
हादसे की मजिस्ट्रेटटी जाँच व अन्य कानूनी कार्यवाहियों को त्वरित रुप से करने के दिये निर्देश।https://t.co/AFzOiRDmUs pic.twitter.com/MNIyhHCWy2
उत्तरकाशी एसपी अर्पण यदुवंशी का कहना है कि प्राथमिक तौर पर मामला तेज गति और ड्राइवर की लापरवाही का सामने आ रहा है. उसी के आधार पर बस ड्राइवर मुकेश कुमार पुत्र फूलसिंह निवासी टिपरपुर सभावाला देहरादून के खिलाफ कोतवाली मनेरी में धारा 279, 337, 338 व 304 (A) अंतर्गत नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
वहीं, डीआईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी पहुंचकर घायलों से मुलाकात कर उनका हाल जाना. इसी के साथ उन्होंने बस हादसे की जांच पूरी कर दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी गुजराती यात्रियों से भरी बस, 7 लोगों की मौत, 28 घायल
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जाना घायलों का हाल: उत्तराखंड बस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए गुजरात के तीर्थयात्रियों का उपचार ऋषिकेश एम्स में चल रहा हैं, जिनका हालचाल लेने के लिए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ऋषिकेश एम्स पहुंचे. इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने घायलों से बात की. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने डॉक्टरों से वार्ता कर घायलों को समुचित उपचार देने को कहा.
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तरकाशी जिलाधिकारी से मोबाइल पर बात भी की और निर्देश दिए हैं कि यात्रियों का खोया हुआ सामान और मोबाइल ढूंढ कर उन तक पहुंचाये जाएं.
ऋषिकेश एम्स में भर्ती लोगों के नाम: नैनाबेन (59), विवेक (23), मनीष (51), मुकेश (27), हरेंद्र सिंह (39), गुरुभाई (38), ब्रिजराज (40), संजय (42), अशोक (43), सुरेश (55), रेखा (52), देवकर (52), संजू (29) और मीराबेन (27).
वहीं, सचिव आपदा रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि हादसे में जिन सात लोगों की मृत्यु हुई है, उसमें से एक मृतक के परिजनों अंतिम संस्कार हरिद्वार में कराए जाने की इच्छा जताई है, बाकी अन्य 6 शवों को फ्लाइड से गुजरात भेजा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि भारी बारिश को देखते हुए लैंडस्लाइड एरिया में पुलिस-प्रशासन के अलावा एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद है. साथ ही किसी भी हालात से निपटने के लिए स्टैंड बाय पर हेलीकॉप्टर भी रखे गए हैं.