ETV Bharat / state

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर टिप्पणी से भड़के कांग्रेसी, कहा- माफ नहीं करेगा देश - उत्तराखंड समाचार

पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर दिए टिप्पणी को अभद्र और निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा कि पीएम के अभद्र टिप्पणी को देश कभी भी माफ नहीं करेगा.

पीएम मोदी का पुतला फूंकते कांग्रेसी.
author img

By

Published : May 13, 2019, 11:50 PM IST

उत्तरकाशीः पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर पीएम मोदी की टिप्पणी कांग्रेसियों में भारी रोष है. इसी क्रम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने पीएम मोदी के टिप्पणी को अभद्र और निंदनीय बताया. साथ ही कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री पद की गरिमा के साथ खिलवाड़ किया है.

पीएम मोदी का पुतला फूंकते कांग्रेसी.

सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता और पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण कार्यालय में एकत्रित हुए. जिसके बाद प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हनुमान चौक पहुंचे. जहां पर पीएम मोदी का पुतला फूंक विरोध जताया. इस दौरान पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ पांच साल तक सत्ता में रही है. पीएम मोदी को इस तरह के आरोप लगाने थे तो उस समय उसकी जांच करवानी चाहिए थी. चुनाव में ही उन्हें बोफोर्स की याद आई है. ऐसे में बीजेपी का दोहरा चरित्र जनता के सामने आ गया है.

ये भी पढ़ेंः CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरीश रावत के धरने को बताया नाटक बाजी और नौटंकी

वहीं, सजवाण ने कहा कि प्रधानमंत्री दिवंगत नेता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं. वह काफी निदंनीय है. राजीव गांधी ने देश की अखंडता और गरिमा के लिये अपना जीवन न्योछावर किया था. साथ ही देश के विकास में अहम योगदान दिया था. आज उन पर नरेंद्र मोदी टिप्पणी कर रहे हैं. पीएम के अभद्र टिप्पणी को देश कभी भी माफ नहीं करेगा.

उत्तरकाशीः पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर पीएम मोदी की टिप्पणी कांग्रेसियों में भारी रोष है. इसी क्रम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने पीएम मोदी के टिप्पणी को अभद्र और निंदनीय बताया. साथ ही कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री पद की गरिमा के साथ खिलवाड़ किया है.

पीएम मोदी का पुतला फूंकते कांग्रेसी.

सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता और पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण कार्यालय में एकत्रित हुए. जिसके बाद प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हनुमान चौक पहुंचे. जहां पर पीएम मोदी का पुतला फूंक विरोध जताया. इस दौरान पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ पांच साल तक सत्ता में रही है. पीएम मोदी को इस तरह के आरोप लगाने थे तो उस समय उसकी जांच करवानी चाहिए थी. चुनाव में ही उन्हें बोफोर्स की याद आई है. ऐसे में बीजेपी का दोहरा चरित्र जनता के सामने आ गया है.

ये भी पढ़ेंः CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरीश रावत के धरने को बताया नाटक बाजी और नौटंकी

वहीं, सजवाण ने कहा कि प्रधानमंत्री दिवंगत नेता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं. वह काफी निदंनीय है. राजीव गांधी ने देश की अखंडता और गरिमा के लिये अपना जीवन न्योछावर किया था. साथ ही देश के विकास में अहम योगदान दिया था. आज उन पर नरेंद्र मोदी टिप्पणी कर रहे हैं. पीएम के अभद्र टिप्पणी को देश कभी भी माफ नहीं करेगा.

Intro:हेडलाइन- पीएम पर कांग्रेस का हमला। उत्तरकाशी। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी और पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव ग़ांधी में अभद्र टिप्पणी की है। वह बहुत निंदनीय है। सजवाण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री पद की गरिमा के साथ खिलवाड़ किया है। कहा कि जिस व्यक्ति ने देश की अखंडता के लिए अपने जीवन का बलिदान दे दिया। आज उन पर नरेंद्र मोदी टिप्पणी कर रहे हैं। इस अभद्र टीप्पणी की आलोचना आज पूरा देश कर रहा है।


Body:वीओ-1, जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय में एकत्रित हुए। जहां से हनुमान चौक तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राजीव ग़ांधी अमर रहे के नारे लगाए। उसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार पांच वर्ष तक सत्ता में रही साथ ही पूर्ण बहुमत में थी। अगर इसी प्रकार प्रधानमंत्री को आरोप ही लगाना था तो उस समय जांच करवानी चाहिए थी। आज चुनाव में उन्हें बोफोर्स याद आ रहा है। भाजपा का दोहरा चरित्र आज जनता के सामने आ गया है।


Conclusion:वीओ-2, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि प्रधानमंत्री आज जिस प्रकार से दिवंगत नेता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। वह बहुत ही निदंनीय है। कहा कि जिस नेता ने देश की अखंडता और गरिमा के लिये अपना जीवन ही न्योछावर किया। साथ ही देश के विकास में अहम योगदान निभाया। उस पर चुनाव के समय इस प्रकार की अभद्र टिप्पणी को देश कभी भी माफ नहीं करेगा। बाईट- विजयपाल सजवाण,पूर्व विधायक,गंगोत्री।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.