उत्तरकाशी: उत्तराखंड जैसे-जैसे चुनाव की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दल भी किसी न किसी जरिए अपनी विपक्षी पार्टियों को जमकर कोस रहे हैं. रविवार को उत्तरकाशी के जिला मुख्यालय के ज्ञानशू क्षेत्र में कांग्रेस की ओर से महिला होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए. इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा पर भी जमकर तंज कसे. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार के सपने मातृ शक्ति को सशक्त करने के लिए दिखाए गए, वह आज भी पूरे नहीं हुए. इस होली मिलन कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाते हुए उन्हें घर से बाहर समाज में अपनी सशक्त भूमिका देना है.
नगर के वार्ड नंबर-11 ज्ञानशू में गंगोत्री विधानसभा सीट के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण और नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल सहित सभासद सविता भट्ट की ओर से महिलाओं के लिए होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस नेताओं सहित महिलाएं, युवा लोक गायक राजा नौटियाल के गीतों पर जमकर थिरके. साथ ही सभी एक दूसरे को गुलाल लगाकर और फूलों से होली खेलते नजर आए.
ये भी पढ़ेंः CAU की पहली वार्षिक बैठक, जांच के लिए कमेटी का गठन
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि नगर और क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस मातृ शक्ति को मजबूत करने का कार्य कर रही है. इसलिए इस होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. साथ ही 2022 में मातृ शक्ति जनपद ही नहीं बल्कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेगी.