ETV Bharat / state

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में स्वच्छता अभियान, गंगा को स्वच्छ रखने की दिलाई गई शपथ

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में आज स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान काफी मात्रा में कचरा एकत्रित किया गया. इसके अलावा कई जगहों पर पौधारोपण भी किया गया. वहीं, सिंगल यूज प्लास्टिक और गंगा में प्रदूषण को लेकर चिंता जताई गई.

Cleanliness campaign in Gangotri
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में स्वच्छता अभियान
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 10:58 PM IST

उत्तरकाशीः विश्व पर्यावरण दिवस पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में विभिन्न संगठनों ने स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने तीर्थयात्रियों समेत अन्य लोगों से मां गंगा को निर्मल और स्वच्छ बनाए रखने की अपील की. साथ ही गंगा विचार मंच ने धाम में पहुंचे लोगों को गंगा को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई.

विश्व पर्यावरण दिवस पर गंगोत्री धाम में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत गंगा विचार मंच ने आईटीबीपी महिडांडा की 35वीं वाहिनी के 50 जवानों, सीमा सड़क संगठन के 20, वन विभाग गंगोत्री नेशनल पार्क के 31 वन कर्मियों, गंगोत्री नगर पंचायत के 30 कर्मचारी, जिला प्रशासन और मंदिर समिति गंगोत्री के कार्यकर्ताओं के साथ मां गंगा के तट पर वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया.

Cleanliness campaign in Gangotri
गंगोत्री में स्वच्छता अभियान

12 बोरे कूड़ा किया गया जमाः इस अभियान में गंगा में विसर्जित किए गए सामान, पुराने कपड़ों और प्लास्टिक की खाली बोतलों आदि के 12 बोरे एकत्रित किया गया. गंगा नदी की बीच धारा में फंसे वस्त्रों को लंबे हुक लगे बांस से निकाला गया. गंगा विचार मंच उत्तराखंड के प्रांत संयोजक लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि मां गंगा को स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है.

यमुनोत्री धाम में सफाई अभियानः वहीं, यमुनोत्री धाम में भी तीर्थपुरोहितों, पुलिस एसडीआरएफ समेत अन्य लोगों ने यमुना नदी में सफाई अभियान चलाया. इस दौरान तीर्थयात्रियों को मां यमुना की धारा को स्वच्छ बनाने की अपील की गई. इधर, राजकीय इंटर कॉलेज हर्षिल में गंगा विश्व धरोहर मंच के तत्वाधान में इस साल की विश्व पर्यावरण दिवस की थीम 'प्लास्टिक पॉल्यूशन की समस्या का हल' विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया.
ये भी पढ़ेंः पर्यावरण दिवस पर ही जल गए श्रीनगर के जंगल, न पर्यावरणविदों ने सुध ली न प्रशासन हुआ सचेत

सिंगल यूज प्लास्टिक बना गंगा और जलीय जीवों के लिए घातकः उच्च हिमालयी वनस्पतियों का रोपण भी किया गया. गंगा विश्व धरोहर मंच के संयोजक डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने कहा कि गंगा नदी का जल आज कई तरह के प्लास्टिक से प्रदूषित होता रहा है, जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक और प्लास्टिक से बनने वाले प्रोडक्ट शामिल हैं. गंगा नदी में होने वाला यह प्लास्टिक प्रदूषण विभिन्न मछलियों समेत लुप्तप्राय प्रजाति के क‌ई जलीय जीवों के लिए बहुत बड़ा खतरा है.

Cleanliness campaign in Gangotri
गंगा तट पर सफाई अभियान

गंगा ग्राम बगोरी की प्रधान सरिता रावत प्लास्टिक प्रदूषण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिए युद्धस्तर पर कार्य करने की जरूरत है. गंगा ग्राम के प्रधान दिनेश सिंह रावत ने कहा कि हर्षिल में कचरा प्रबंधन के लिए ठोस पहल की जा रही है, जो आने वक्त में इको हर्षिल के रूप में परिणित होगी. इस अवसर विज्ञान संचारक निर्मल नियोलिया, लोकेंद्र पाल सिंह परमार, श्रद्धा परमार ने छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए वैज्ञानिक नुस्खे व तरीके समझाए. जीआईसी परिसर हर्षिल और हाईस्कूल झाला में थुनेर, आमील, देवदार आदि के पौधों का रोपण किया गया.

उत्तरकाशीः विश्व पर्यावरण दिवस पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में विभिन्न संगठनों ने स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने तीर्थयात्रियों समेत अन्य लोगों से मां गंगा को निर्मल और स्वच्छ बनाए रखने की अपील की. साथ ही गंगा विचार मंच ने धाम में पहुंचे लोगों को गंगा को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई.

विश्व पर्यावरण दिवस पर गंगोत्री धाम में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत गंगा विचार मंच ने आईटीबीपी महिडांडा की 35वीं वाहिनी के 50 जवानों, सीमा सड़क संगठन के 20, वन विभाग गंगोत्री नेशनल पार्क के 31 वन कर्मियों, गंगोत्री नगर पंचायत के 30 कर्मचारी, जिला प्रशासन और मंदिर समिति गंगोत्री के कार्यकर्ताओं के साथ मां गंगा के तट पर वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया.

Cleanliness campaign in Gangotri
गंगोत्री में स्वच्छता अभियान

12 बोरे कूड़ा किया गया जमाः इस अभियान में गंगा में विसर्जित किए गए सामान, पुराने कपड़ों और प्लास्टिक की खाली बोतलों आदि के 12 बोरे एकत्रित किया गया. गंगा नदी की बीच धारा में फंसे वस्त्रों को लंबे हुक लगे बांस से निकाला गया. गंगा विचार मंच उत्तराखंड के प्रांत संयोजक लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि मां गंगा को स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है.

यमुनोत्री धाम में सफाई अभियानः वहीं, यमुनोत्री धाम में भी तीर्थपुरोहितों, पुलिस एसडीआरएफ समेत अन्य लोगों ने यमुना नदी में सफाई अभियान चलाया. इस दौरान तीर्थयात्रियों को मां यमुना की धारा को स्वच्छ बनाने की अपील की गई. इधर, राजकीय इंटर कॉलेज हर्षिल में गंगा विश्व धरोहर मंच के तत्वाधान में इस साल की विश्व पर्यावरण दिवस की थीम 'प्लास्टिक पॉल्यूशन की समस्या का हल' विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया.
ये भी पढ़ेंः पर्यावरण दिवस पर ही जल गए श्रीनगर के जंगल, न पर्यावरणविदों ने सुध ली न प्रशासन हुआ सचेत

सिंगल यूज प्लास्टिक बना गंगा और जलीय जीवों के लिए घातकः उच्च हिमालयी वनस्पतियों का रोपण भी किया गया. गंगा विश्व धरोहर मंच के संयोजक डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने कहा कि गंगा नदी का जल आज कई तरह के प्लास्टिक से प्रदूषित होता रहा है, जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक और प्लास्टिक से बनने वाले प्रोडक्ट शामिल हैं. गंगा नदी में होने वाला यह प्लास्टिक प्रदूषण विभिन्न मछलियों समेत लुप्तप्राय प्रजाति के क‌ई जलीय जीवों के लिए बहुत बड़ा खतरा है.

Cleanliness campaign in Gangotri
गंगा तट पर सफाई अभियान

गंगा ग्राम बगोरी की प्रधान सरिता रावत प्लास्टिक प्रदूषण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिए युद्धस्तर पर कार्य करने की जरूरत है. गंगा ग्राम के प्रधान दिनेश सिंह रावत ने कहा कि हर्षिल में कचरा प्रबंधन के लिए ठोस पहल की जा रही है, जो आने वक्त में इको हर्षिल के रूप में परिणित होगी. इस अवसर विज्ञान संचारक निर्मल नियोलिया, लोकेंद्र पाल सिंह परमार, श्रद्धा परमार ने छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए वैज्ञानिक नुस्खे व तरीके समझाए. जीआईसी परिसर हर्षिल और हाईस्कूल झाला में थुनेर, आमील, देवदार आदि के पौधों का रोपण किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.