ETV Bharat / state

उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गंभीर घोटालों के हैं आरोप - उत्तरकाशी हिंदी समाचार

उत्तरकाशी के विवादास्पद जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण की मुसीबत बढ़ गई है. बिजल्वाण पर एफआईआर हो गई है. दीपक बिजल्वाण पर विकास कार्यों में घपले के कई गंभीर आरोप हैं. सरकार ने 2 जनवरी 2023 को ही उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था.

Deepak Bijlwan
उत्तरकाशी समाचार
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 6:37 AM IST

उत्तरकाशी: जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के खिलाफ गबन सहित वि‌भिन्न आरोपों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसके अलावा मामले में संबंधित जिला पंचायत के कर्मचारियों व ठेकेदारों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. हालांकि इनका नाम अभी खोला नहीं गया है. विवेचना के दौरान इनका नाम भी शामिल कर दिया जाएगा. मुकदमा बाजार चौकी प्रभारी प्रकाश राणा की ओर से लिखाया गया है. इसकी विवेचना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार को सौंपी गई है. पुलिस का कहना है क‌ि जल्द विवेचना पूर्ण कर ली जाएगी.

2 जनवरी को सरकार ने दिया था मुकदमा दर्ज करने का आदेश: बीती दो जनवरी को शासन ने वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अनुमति दी थी. बिजल्वाण पर विकास कार्यों में घोर वित्तीय अनियमितता का आरोप है. अध्यक्ष के खिलाफ एसआईटी जांच की गई थी. नवंबर 2022 में एसआईटी ने जांच पूरी करने के बाद शासन से मुकदमा दर्ज करने की अनुमति मांगी थी. लेकिन शासन ने जांच में कुछ जरूरी तथ्य शामिल करने के निर्देश दिए थे.

दीपक बिजल्वाण पर मुकदम दर्ज: हाल में जांच रिपोर्ट में वित्तीय अनियमिता की पुष्टि होने पर पुलिस ने शासन से बिजल्वाण के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अनुमति मांगी थी. बीती 3 जनवरी को जिला पंचायत अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज कराए जाने संबंधी शासन का पत्र उत्तरकाशी पुलिस को मिल गया था. जिस पर शुक्रवार देर शाम पुलिस ने जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के खिलाफ मुुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि प्रारं‌भिक जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है. जिला पंचायत से मामले से संबंधित मूल दस्तावेजों को कब्जे में लिया जाएगा. जल्द विवेचना पूर्ण कर ली जाएगी. विवेचना के लिए विशेष टीम भी गठित की जा सकती है. जिसकी निगरानी एसपी व सीओ करेंगे.

इन धाराओं में किया गया है मुकदमा: पुलिस ने दीपक बिजल्वाण के खिलाफ 420 (धोखाधड़ी), 406 (सरकारी धन का गलत प्रयोग), 409 (गबन) व आईपीसी की धारा 120 बी (आपराधिक षडयंत्र रचने) के तहत मुुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि विवेचना के दौरान कूट रचना पाए जाने पर गंभीर धाराओं में वृद्धि हो सकती है.

गबन में है 10 वर्ष से अधिक सजा: गबन में 10 साल से अधिक की सजा का प्रावधान है. यदि विवेचना के दौरान कूट रचना भी पाई जाती है, तो मामला और अधिक गंभीर हो जाएगा. जिससे गिरफ्तारी की संभावनाएं बढ़ जाएंगी. धोखाधड़ी व सरकारी धन के दुरुपयोग में 5 से 7 साल तक की सजा का प्रावधान है.

यह है मामला: उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण पर बिना कार्य कराए ही कार्यदायी संस्था और ठेकेदारों को भुगतान करने का आरोप है. उन्होंने टेंडर आवंटन में भी पारदर्शिता का ध्यान नहीं रखा था. शिकायत मिलने पर शासन ने पहले उत्तरकाशी के जिलाधिकारी और फिर मंडलायुक्त से जांच कराई. जांच में प्रथमदृष्ट्या आरोप सही पाए गए. उत्तरकाशी जिला पंचायत के तत्कालीन प्रभारी अपर मुख्य अधिकारी अभियंता संजय कुमार और जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण को जिम्मेदार ठहराया गया.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी जिपं अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण की मुश्किलें बढ़ीं, सरकार ने मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश

इसके बाद शासन ने बिजल्वाण को अक्टूबर 2021 में कारण बताओ नोटिस जारी किया. उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया. ऐसे में बिजल्वाण और प्रभारी अपर मुख्य अधिकारी को पद से हटा दिया गया. पद से हटाए जाने के शासन के निर्णय के खिलाफ बिजल्वाण हाईकोर्ट चले गए थे. हाईकोर्ट ने उनकी अर्जी पर विचार करते हुए उन्हें बहाल करने के आदेश दिए थे. सीओ अनुज कुमार ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष के ‌खिलाफ धोखाधड़ी, सरकारी धन का दुरपयोग, गबन व आपराधिक षडयंत्र रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार को सौंपी गई है.

उत्तरकाशी: जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के खिलाफ गबन सहित वि‌भिन्न आरोपों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसके अलावा मामले में संबंधित जिला पंचायत के कर्मचारियों व ठेकेदारों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. हालांकि इनका नाम अभी खोला नहीं गया है. विवेचना के दौरान इनका नाम भी शामिल कर दिया जाएगा. मुकदमा बाजार चौकी प्रभारी प्रकाश राणा की ओर से लिखाया गया है. इसकी विवेचना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार को सौंपी गई है. पुलिस का कहना है क‌ि जल्द विवेचना पूर्ण कर ली जाएगी.

2 जनवरी को सरकार ने दिया था मुकदमा दर्ज करने का आदेश: बीती दो जनवरी को शासन ने वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अनुमति दी थी. बिजल्वाण पर विकास कार्यों में घोर वित्तीय अनियमितता का आरोप है. अध्यक्ष के खिलाफ एसआईटी जांच की गई थी. नवंबर 2022 में एसआईटी ने जांच पूरी करने के बाद शासन से मुकदमा दर्ज करने की अनुमति मांगी थी. लेकिन शासन ने जांच में कुछ जरूरी तथ्य शामिल करने के निर्देश दिए थे.

दीपक बिजल्वाण पर मुकदम दर्ज: हाल में जांच रिपोर्ट में वित्तीय अनियमिता की पुष्टि होने पर पुलिस ने शासन से बिजल्वाण के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अनुमति मांगी थी. बीती 3 जनवरी को जिला पंचायत अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज कराए जाने संबंधी शासन का पत्र उत्तरकाशी पुलिस को मिल गया था. जिस पर शुक्रवार देर शाम पुलिस ने जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के खिलाफ मुुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि प्रारं‌भिक जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है. जिला पंचायत से मामले से संबंधित मूल दस्तावेजों को कब्जे में लिया जाएगा. जल्द विवेचना पूर्ण कर ली जाएगी. विवेचना के लिए विशेष टीम भी गठित की जा सकती है. जिसकी निगरानी एसपी व सीओ करेंगे.

इन धाराओं में किया गया है मुकदमा: पुलिस ने दीपक बिजल्वाण के खिलाफ 420 (धोखाधड़ी), 406 (सरकारी धन का गलत प्रयोग), 409 (गबन) व आईपीसी की धारा 120 बी (आपराधिक षडयंत्र रचने) के तहत मुुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि विवेचना के दौरान कूट रचना पाए जाने पर गंभीर धाराओं में वृद्धि हो सकती है.

गबन में है 10 वर्ष से अधिक सजा: गबन में 10 साल से अधिक की सजा का प्रावधान है. यदि विवेचना के दौरान कूट रचना भी पाई जाती है, तो मामला और अधिक गंभीर हो जाएगा. जिससे गिरफ्तारी की संभावनाएं बढ़ जाएंगी. धोखाधड़ी व सरकारी धन के दुरुपयोग में 5 से 7 साल तक की सजा का प्रावधान है.

यह है मामला: उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण पर बिना कार्य कराए ही कार्यदायी संस्था और ठेकेदारों को भुगतान करने का आरोप है. उन्होंने टेंडर आवंटन में भी पारदर्शिता का ध्यान नहीं रखा था. शिकायत मिलने पर शासन ने पहले उत्तरकाशी के जिलाधिकारी और फिर मंडलायुक्त से जांच कराई. जांच में प्रथमदृष्ट्या आरोप सही पाए गए. उत्तरकाशी जिला पंचायत के तत्कालीन प्रभारी अपर मुख्य अधिकारी अभियंता संजय कुमार और जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण को जिम्मेदार ठहराया गया.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी जिपं अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण की मुश्किलें बढ़ीं, सरकार ने मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश

इसके बाद शासन ने बिजल्वाण को अक्टूबर 2021 में कारण बताओ नोटिस जारी किया. उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया. ऐसे में बिजल्वाण और प्रभारी अपर मुख्य अधिकारी को पद से हटा दिया गया. पद से हटाए जाने के शासन के निर्णय के खिलाफ बिजल्वाण हाईकोर्ट चले गए थे. हाईकोर्ट ने उनकी अर्जी पर विचार करते हुए उन्हें बहाल करने के आदेश दिए थे. सीओ अनुज कुमार ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष के ‌खिलाफ धोखाधड़ी, सरकारी धन का दुरपयोग, गबन व आपराधिक षडयंत्र रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार को सौंपी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.