उत्तरकाशी: गंगोत्री विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश चौहान और उनके करीब 50 समर्थकों के खिलाफ धारा-144 के उल्लंघन का मामला नगर कोतवाली में दर्ज किया है.
निर्वाचन आयोग के उड़न दस्ते की तरफ से भाजपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों के खिलाफ नगर कोतवाली में तहरीर दर्ज करवाई गई है. आयोग के उड़न दस्ता टीम ने सुरेश चौहान और उनके समर्थकों की भीड़ जुटाने की वीडियोग्राफी वायरल होने के बाद मुकदमा दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें: पठानकोट-लुधियाना ब्लास्ट: उत्तराखंड में छिपा था आतंकी सुख, यूएस नगर से शरण देने वाले 4 गिरफ्तार
बीते शुक्रवार को गंगोत्री विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी सुरेश चौहान का भाजपा के कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने देविधार से लेकर उत्तरकाशी तक कई स्थानों पर स्वागत किया गया था.
एसडीएम भटवाड़ी एवं रिटर्निंग अधिकारी चत्तर सिंह चौहान ने बताया कि निर्वाचन आयोग की टीम ने गश्त के दौरान पाया कि भाजपा प्रत्याशी सुरेश चौहान ने कई देविधार सहित कई स्थानों पर अपने 40 से 50 समर्थकों के साथ भीड़ एकत्रित की थी, जो आयोग की धारा 144 के विरुद्ध था.