उत्तरकाशी: यमुना घाटी के बाद अब उत्तरकाशी जिले की गंगा घाटी में ऊर्जा निगम विजिलेंस और पुलिस की संयुक्त बिजली चोरी करने वाले के खिलाफ अभियान चलाया है. बुधवार को संयुक्त टीम ने चिन्यालीसौड़ के अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी की है. इस दौरान 22 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया.
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को देहरादून से चिन्यालीसौड़ पहुंची ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम के साथ धरासू पुलिस ने सूलीठाग और जखारी में कई घरों और संस्थानों में छापेमारी की. धरासू थानाध्यक्ष गजेंद्र बहुगुणा ने बताया कि क्षेत्र में बिजली चोरी की शिकायत मिल रही थी. इसके पहले ही ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने यमुना घाटी में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया था.
पढ़ें- BRD कॉलेज के बाहर फायरिंग की सूचना से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
गजेंद्र बहुगुणा ने बताया कि ऊर्जा निगम की ओर से 22 लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर 22 लोगों पर धारा 135 विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही कोर्ट में आरोप पत्र जमा किए जाएंगे.