ETV Bharat / state

विधानसभा नहीं होगी भंग, तय समय पर होंगे चुनाव: चुफाल - cabinet minister bishan singh chufal latest news

उत्तरकाशी जनपद के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे काबीना मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने चिन्यालीसौड़ सहित डुंडा और उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

cabinet-minister-bishan-singh-chufal-on-uttarkashi-tour
उत्तरकाशी दौरे पर कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 5:08 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 2:21 PM IST

उत्तरकाशी: जनपद के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने आगामी 2022 में प्रदेश में होने वाले आम चुनाव समय से पूर्व होने वाली और विधानसभा को भंग करने की अटकलों पर विराम लगाया है. उन्होंने कहा प्रदेश में उप-चुनाव और आम चुनाव अपने तय समय पर होंगे.

सीएम कहीं से भी लड़ सकते हैं चुनाव

बिशन सिंह चुफाल ने कहा विधानसभा को जो समय से पूर्व भंग करने की बातें हैं, वह अनर्गल बातें हैं. मुख्यमंत्री किस सीट से उप चुनाव लड़ेंगे इस पर चुफाल ने कहा भाजपा के पास प्रदेश में 57 सीटें हैं, सीएम इन सीटों में से किसी भी सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं.

cabinet-minister-bishan-singh-chufal-on-uttarkashi-tour
पारंपरिक वेशभूषा में काबीना मंत्री का स्वागत

पढ़ें- पर्यटन से जुड़े सभी व्यवसायियों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान

नवनिर्मित पेयजल पम्पिंग योजना का लोकापर्ण

पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल सड़क मार्ग से डुंडा पहुंचे. जहां पर उन्होंने जाड़ समुदाय के वीरपुर गांव के लिए 600 एलपीएम की श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय मिशन के अंतर्गत बनी 270.60 लाख की लागत की नवनिर्मित पेयजल पम्पिंग योजना का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा पानी के संकट को समाप्त करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. साथ ही इस पम्पिंग योजना से करीब 4000 हजार लोगों सहित वीरपुर के आसपास के लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

उत्तरकाशी दौरे पर कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल

पढ़ें- देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में बादल फटा, भारी नुकसान की आशंका

जनपद मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात

उत्तरकाशी जनपद के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे काबीना मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने चिन्यालीसौड़ सहित डुंडा और उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. वहीं इसके बाद काबीना मंत्री चुफाल ने पेयजल आदि समस्याओं और योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. काबीना मंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर घर तक नल पहुंचे और हर परिवार को पर्याप्त जल मिल सके. वहीं इस मौके पर वीरपुर की जाड़ समुदाय की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में काबीना मंत्री का स्वागत किया.

उत्तरकाशी: जनपद के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने आगामी 2022 में प्रदेश में होने वाले आम चुनाव समय से पूर्व होने वाली और विधानसभा को भंग करने की अटकलों पर विराम लगाया है. उन्होंने कहा प्रदेश में उप-चुनाव और आम चुनाव अपने तय समय पर होंगे.

सीएम कहीं से भी लड़ सकते हैं चुनाव

बिशन सिंह चुफाल ने कहा विधानसभा को जो समय से पूर्व भंग करने की बातें हैं, वह अनर्गल बातें हैं. मुख्यमंत्री किस सीट से उप चुनाव लड़ेंगे इस पर चुफाल ने कहा भाजपा के पास प्रदेश में 57 सीटें हैं, सीएम इन सीटों में से किसी भी सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं.

cabinet-minister-bishan-singh-chufal-on-uttarkashi-tour
पारंपरिक वेशभूषा में काबीना मंत्री का स्वागत

पढ़ें- पर्यटन से जुड़े सभी व्यवसायियों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान

नवनिर्मित पेयजल पम्पिंग योजना का लोकापर्ण

पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल सड़क मार्ग से डुंडा पहुंचे. जहां पर उन्होंने जाड़ समुदाय के वीरपुर गांव के लिए 600 एलपीएम की श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय मिशन के अंतर्गत बनी 270.60 लाख की लागत की नवनिर्मित पेयजल पम्पिंग योजना का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा पानी के संकट को समाप्त करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. साथ ही इस पम्पिंग योजना से करीब 4000 हजार लोगों सहित वीरपुर के आसपास के लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

उत्तरकाशी दौरे पर कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल

पढ़ें- देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में बादल फटा, भारी नुकसान की आशंका

जनपद मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात

उत्तरकाशी जनपद के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे काबीना मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने चिन्यालीसौड़ सहित डुंडा और उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. वहीं इसके बाद काबीना मंत्री चुफाल ने पेयजल आदि समस्याओं और योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. काबीना मंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर घर तक नल पहुंचे और हर परिवार को पर्याप्त जल मिल सके. वहीं इस मौके पर वीरपुर की जाड़ समुदाय की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में काबीना मंत्री का स्वागत किया.

Last Updated : Jun 17, 2021, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.