उत्तरकाशी: ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण की मांग की है. उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी सामरिक और चारधाम यात्रा के दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण अस्पताल है. लेकिन संसाधनों के आभाव के चलते स्वास्थ्य सेवाएं दम तोड़ रही हैं.
ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र भेजा है. पत्र के जरिए ब्लॉक प्रमुख ने सीमान्त भटवाड़ी ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण करने की मांग की है. ताकि स्थानीय मरीजों के बेहतर सुविधाएं मिल सकें. ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने कहा कि यह सीमा से लगा हुआ अस्पताल है, इसलिए सामरिक दृष्टिकोण से स्थानीय लोगों के साथ-साथ देशहित में भी प्रयोग हो सकता है. ऐसे में पीएचसी भटवाड़ी का उच्चीकरण किया जाना बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें: सितंबर में शुरू होगा तिलोथ पुल का निर्माण, गंगोत्री विधायक ने गिनाईं तीन साल की उपलब्धियां
उन्होंने बताया कि भटवाड़ी चारधाम यात्रा के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है. साथ ही इस अस्पताल पर हजारों ग्रामीणों का स्वास्थ्य निर्भर रहता है. लेकिन संसाधनों के अभाव के चलते मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. विनीता रावत के मुताबिक आपातकालीन या दुर्घटना के समय मरीजों को जिला अस्पताल या हायर सेंटर रेफर करना पड़ता है. ऐसे में अगर पीएचसी भटवाड़ी का उच्चीकरण होता है तो स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी.