उत्तरकाशी: लोकसभा चुनाव प्रचार के लिये आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गंगोत्री-यमुनोत्री धाम की नगरी उत्तरकाशी पहुंचे. शाह ने अपने भाषण की शुरुआत गंगा-यमुना के महात्म्यके साथ किया. उन्होंने कहा किवो लोग सौभाग्यवान होते हैंजो गंगा-यमुना के उद्गम स्थलपरपहुंच पाते हैं. इसके साथ ही शाह राहुल गांधी समेत कांग्रेस पर जमकर बरसे.
अमित शाह ने विपक्ष को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा किजिस वक्त पहाड़ के लोग उत्तराखंड राज्य की अलग परिकल्पना कर रहे थे उस समय वो लोग रामपुर तिराहे में यहां के युवाओं,महिलाओं और बुजुर्गों पर गोली बरसा रहे थे. उस समय एक मात्र भारतीय जनता पार्टी थी जिसने पहाड़ की पीड़ा को समझा. अटल बिहारी वाजपेयी ने जहां अलग राज्य उत्तराखंड की स्थापना की तो वहीं नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को संजोया है. आज चारधाम आल वेदर रोड से जुड़ रहे हैं, जो उत्तराखंड की भाग्य रेखा साबित होगी.
पढ़ें-प्रीतम सिंह का बीजेपी पर हमला, कहा- राहुल की अगुआई में चौकीदार की विदाई तय
शाह ने कांग्रेस पर वार करते हुये कहा किकांग्रेस उस उमर अब्दुल्ला का समर्थन कर रही हैजो देश को टुकड़ों में बांटने की बात कर रहे हैं, जो देश मे दो प्रधानमंत्री होने की बात कर रहे हैं. शाह ने दम भरते हुए किजबतक वह जिंदा है, तबतक कश्मीर भारत से अलग नहीं होगा.
इस बीच भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने उत्तराखंड में जो ट्रांसफर उद्योग खोला थाउसे त्रिवेंद्र सरकार नेबंद कर भ्रष्टाचारको समाप्त किया. आज त्रिवेंद्र रावत ने प्रदेश में ऐसे उद्योग स्थापित किये हैंजो युवाओं को रोजगार प्रदान कर रहे हैं. शाह ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी देश के दुश्मनों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर रहे थे, उस समय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधीनिराश हो रहे थे, वो सबूत मांग रहे थे.
वहीं, सेना के मुद्दे को उठाते हुये शाह ने कहा कि 55 वर्षों से देश के सैनिक वन रैंक-वन पेंशन की मांग कर रहे थे लेकिन कांग्रेस सैनिकों की भावनाओं का सम्मान नहीं कर रहीथी. आज भाजपा सरकार ने सैनिकों को सम्मान देकर उनका हक दिलवाया है.